मुंबई से मैच हारने के बाद छत्तीसगढ़ से दूसरा टेस्ट खेलने उतरी बिहार टीम टॉस हारकर भी बल्लेबाजी करने उतरी। सिर्फ एक बार पार्टनरशिप खिंची, बाकी समय आए-गए वाली स्थिति रही। सिर्फ बिपिन सौरभ ने 49 और सकीबुल गनी ने 30 रन बनाए। कप्तान आशुतोष अमन पांच और वीर प्रताप सिंह छह रन बनाकर लंच के बाद खेलने उतरे तो खराब रोशनी से खेल रुका। इसके बाद छत्तीसगढ़ की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 211 रन बना लिए। केडी एकनाथ 25 रन बनाकर आउट हुए। सदी में पहली बार बिहार में रणजी ट्रॉफी का मैच हुआ तो मुंबई ने मेजबान टीम को पारी से हराया। तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले तक बिहार के 108 के जवाब में छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में एक विकेट खोकर 211 रन बना लिए। पहले दिन ही बिहार के बल्लेबाज छत्तीसगढ़ के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। धड़ाधड़ विकेट जाते गए। लंच तक 97 रन बने और बिहार के सात बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। बाकी शून्य से पांच तक बना सके। पूरी टीम 108 रनों पर बिहार की पूरी टीम लौट गई। ऋषभ तिवारी आज 96 रन और आशुतोष सिंह 81 रन से आगे खेलेंगे।
आज लगेगी सेंचुरी छत्तीसगढ़ के दो बल्लेबाजों की, रोकने के लिए उतरेगी टीम……..
मुंबई से मैच हारने के बाद छत्तीसगढ़ से दूसरा टेस्ट खेलने उतरी बिहार टीम टॉस हारकर भी बल्लेबाजी करने उतरी।