Home छत्तीसगढ़ 11 लोगों की मौत के बाद सड़क पर उतरी पुलिस, मालवाहकों में...

11 लोगों की मौत के बाद सड़क पर उतरी पुलिस, मालवाहकों में सवारी भरने पर वसूल किया जुर्माना…

यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले कुल 106 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर 71,300 रुपए सम्मन शुल्क लिया गया है. अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चला रहे तीन ड्राइवरों को पकड़ा गया.

42
0

बलौदाबाजार। भाटापारा थाना क्षेत्र के खमरिया गांव के पास ट्रक से टक्कर में पिकअप सवार 11 लोगों की मौत के पांच दिन बाद पुलिस की नींद खुली है. मालवाहकों में सवारी भरे जाने के साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया.

जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए एसएसपी दीपक कुमार झा के निर्देशन में एएसपी सचिंद्र चौबे के मार्गदर्शन में 28 फरवरी को डीएसपी यातायात अमृत कुजूर के साथ जिले के तमाम थाना एवं चौकी प्रभारियों की पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया.

चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट धारण किए, बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने वाले, मालवाहक वाहनों में सवारी ढोने वाले सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 74 वाहन चालकों पर कार्रवाई कर 39,200 रुपए सम्मन शुल्क लिया गया है.

इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले कुल 106 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर 71,300 रुपए सम्मन शुल्क लिया गया है. अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चला रहे तीन ड्राइवरों को पकड़ा गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here