सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है. सुकमा जिले के जगरगुंडा व कुंदेड़ के बीच जवानों व नक्सली के बीच मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हुए हैं. वहीं दो जवान घायल हुए हैं. यह घटना सुबह करीब 8ः30 बजे की बताई जा रही है. इसकी पुष्टि आईजी पी सुंदरराज ने की है.
बताया जा रहा कि दंतेवाड़ा और सुकमा से डीआरजी के जवान नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे. कुंदेड़ के पास नक्सलियों ने एंबुस लगा रखा था, जिसमें आपरेशन पर निकले जवान फंस गए. तभी नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया.
सुकमा जिले के कुंदेड़ के पास नक्सलियों और डीआरजी जवानों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है. मुठभेड़ में डीआरजी के जवान एएसआई रामूराम नाग, कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा शहीद हुए हैं.