रायगढ़। महाशिवरात्रि में दर्शन करने के बाद भाजयुमो जिला अध्यक्ष विनायक पटनायक अपने परिवार के साथ गांव जा रहे थे, तभी बंगुरसिया गांव के पास अज्ञात असामाजिक तत्वों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया. बड़ी मुश्किल से वे अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार कर मौके से भागे और सूचना पुलिस को दी. रायगढ़ पुलिस ने भी सूचना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की. घेराबंदी कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया. उनसे पूछताछ जारी है.
विनायक पटनायक रायगढ़ बाबा धाम में शिवरात्रि पूजा करने के बाद वापस अपने गांव तमनार जा रहे थे. तभी देर रात बंगूरसिया गांव के पास बदमाशों ने हमला कर दिया.
भाजयुमो जिला अध्यक्ष के परिवार पर जानलेवा हमला की खबर पाते ही पुलिस त्वरित हरकत में आई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में तत्काल घेराबंदी कर चंद लम्हों में भाजयुमो जिला अध्यक्ष की गाड़ी में पथराव करने वाले असामाजिक तत्वों के 2 आरोपियों को पकड़ लिया.
दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. प्रथम दृष्टया में मामला लूटपाट का नजर आता है. पुलिस का कहना है कि वह कड़ाई से आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के पश्चात ही मामले का विस्तृत खुलासा किया जाएगा.