Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अधिवेशन को लेकर मंत्री सिंहदेव का बयान आया सामने, बोले-...

कांग्रेस के अधिवेशन को लेकर मंत्री सिंहदेव का बयान आया सामने, बोले- CG के लिए गौरवपूर्ण आयोजन….

56
0

रायपुर. कांग्रेस के अधिवेशन को लेकर मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है. मंत्री सिहदेव ने कहा, कांग्रेस महाअधिवेशन छत्तीसगढ़ की धरती में पहले नहीं हुआ है. हम सबके लिए यह गौरवपूर्ण आयोजन है.

पोस्टर वार को लेकर मंत्री सिंहदेव ने कहा, व्यक्तिगत तौर पोस्टर लगाया गया था. पार्टी की ओर से कोई पोस्टर नहीं लगाया गया था. पोस्टर लगाने को लेकर पार्टी की तरफ से निर्देश जारी किया गया है. कुछ व्यवहारिक सुधार राष्ट्रीय अधिवेशन पर हो रहा है. प्रोटोकॉल के तहत ही पोस्टर लगाए जाएंगे.

छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही ईडी की कार्रवाई पर उन्होंने कहा, ईडी का दृष्टिकोण सिर्फ राजनीति का है तो उसे बंद कर देना चाहिए. अगर और कहीं गड़बड़ी आती है तो उसकी जांच होनी चाहिए. इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को तोता तक कह दिया था. प्रक्रिया अगर उजागर होती है तो जांच की प्रक्रिया राजनीति से अलग होनी चाहिए.

त्रिपुरा चुनाव पर उन्होंने कहा, जनता का आशीर्वाद किसे मिलता मतगणना के बाद पता चलेगा. वहां की राजनीतिक परिस्थिति बिल्कुल अलग है. कांग्रेस पूरी सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रही है. 20 सीटें पूरी तरह से आदिवासी बाहुल्य है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here