फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है. ये सिलसिला दूसरे दिन भी जारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पठान ने दूसरे दिन तकरीबन 70 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई कर डाली है. इस फिल्म में शाहरुख खान दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं.
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें, तो फिल्म ने दूसरे दिन इंडिया में 70 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 57 करोड़ की कमाई की थी. इस लिहाज से फिल्म का कलेक्शन दो दिन में ही 127 करोड़ के आसपास पहुंच चुका है
कलेक्शन के मुकाबले में पठान अब केवल साउथ की फिल्मों KGF 2 और RRR से ही पीछे है. हिंदी में तो इसने अब तक किसी फिल्म को मिलने वाली सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया है. यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म को 26 जनवरी के हॉलिडे का फायदा मिला है और दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं.
वहीं, गुरुवार रात को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर पठान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करते हुए लिखा कि दूसरे दिन पठान का तीन नेशनल चेंस आईनोक्स, सिनेपोलिस और पीवीआर में प्रदर्शन अनस्टॉपेबल रहा. फिल्म ने दूसरे दिन तकरीबन 31.60 करोड़ केवल इन्हीं तीन चेंस से कमा डाले हैं. पहले दिन इन तीनों चेंस से कमाई 27.08 करोड़ थी.
फिल्म पठान रिलीज से पहले कई तरह के विवादों में थी. इसे लेकर सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड भी देखने को मिला था, लेकिन इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला. फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर भी काफी विवाद हुआ था. दीपिका की भगवा बिकिनी और बोल्ड डांस पर कुछ धार्मिक और राजनीतिक संगठनों ने आपत्ति जताई जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म में कुछ बदलाव करने के आदेश दिए जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म में कुछ बदलावों के साथ फिल्म को रिलीज किया है. इस फिल्म से शाहरुख खान ने चार साल बाद वापसी की है. इससे पहले उनकी फिल्म जीरो 2018 में रिलीज हुई थी.