बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इंटिमेट वेडिंग फंक्शन में हमेशा-हमेशा के लिए एक होने जा रहे हैं. इस कपल की शादी के लिए मंडप सज चुका है, दुल्हा-दुल्हन भी 23 जनवरी को शादी के सात फेरे लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. प्री-वेडिंग फंक्शन बीते दिन से ही शुरू हो गए हैं. जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
आज 23 जनवरी 2023 को अथिया और केएल राहुल की शादी है. वहीं ताजा जानकारी की मानें तो, आज शाम 4 बजे ये जोड़ी सात-फेरे लेगी. शादी के बाद 6:30 बजे के करीब ये कपल पैपराजी के सामने आएगा. वहीं, इस शादी में महज 100 लोग शामिल होने वाले हैं.
बीती रात रविवार को अथिया शेट्टी और केएल राहुल का संगीत का फंक्शन हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, इस जोड़ी ने भी अपनी शादी में नो-फोन पॉलिसी रखी है. यानी शादी में शामिल होने वाले गेस्ट बिना फोन के ही शिरकत करेंगी.
वहीं संगीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में सुनील शेट्टी का खंडाला वाला बंगला दुल्हन की तरह सजा हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी में शामिल होने के लिए मेहमानों ने पहुंचना शुरू कर दिया है. इस शादी में महज 100 लोग ही शामिल होने वाले है. जिसमें से कुछ नाम सामने आ गए हैं. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं. बीते दिन संगीत के फंक्शन में अर्जुन कपूर, पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल और मशहूर फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा ने शिरकत की थी.
अथिया शेट्टी और केएल राहुलकी शादी के बाद पूरी इंडस्ट्री और बड़े लोगों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया जाएगा. ये रिसेप्शन मुंबई में ही होगा. खबरों की मानें तो अथिया और केएल राहुल की रिसेप्शन पार्टी में तमाम सितारे शिरकत करने वाले हैं. स्टार-स्टडेड इस पार्टी में 3000 से ज्यादा गेस्ट को इनवाइट किया गया है. रिपोर्ट की मानें तो, बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ पॉलिटिशियन और एंटरप्रेन्योर्स भी इस पार्टी में शामिल होंगे.