Home छत्तीसगढ़ सड़क हादसे में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले 25 लोगों को...

सड़क हादसे में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले 25 लोगों को SSP ने किया सम्मानित……..

39
0

बलौदाबाजार :- जिले में यातायात जागरुकता अभियान के समापन के अवसर पर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को त्वरित सहायता पहुंचाने वाले 25 लोगों को पुलिस अधीक्षक दीपक झा सहित अतिथियों ने सम्मानित किया. साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस आरक्षकों और जागरुकता अभियान में विशेष सहयोग देने वाले स्काउट एनसीसी के छात्र छात्राओं का भी सम्मान किया गया.

बलौदाबाजार पुलिस ने बढ़ती दुर्घटनाओं से बचने 11 जनवरी से यातायात जागरुकता अभियान चलाया, जिसमें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और नियंत्रित वाहन चलाने पुलिस ने निवेदन किया. समापन अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने चिंता व्यक्त की. वही मुख्य अतिथि सुरेन्द्र शर्मा ने युवा पीढ़ी को फैशन परस्ति से निकल सुरक्षित वाहन चलाने का निवेदन किया. एक सप्ताह तक चलने वाले यातायात जागरुकता अभियान में पुलिस ने बड़ी संख्या में दो पहिया वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट वितरित किया.

साथ ही नेत्र शिविर का आयोजन कर वाहन चालको की जांच कराई. वहीं यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर सम्मानित भी किया. स्कूलों मे निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं सड़कों में कला जत्था द्वारा नुक्कड़ नाटक कर जागरुकता फैलाने का कार्य किया गया. इस अवसर पर विद्याभूषण शुक्ल, राकेश वर्मा, हितेन्द्र ठाकुर सहित जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे स्काउट एनसीसी के छात्र-छात्राओं के साथ वाहन दुर्घटनाओं मे घायलों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने वाले विशेष व्यक्ति, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे, यातायात डीएसपी अमृत कुजुर, सुभाष दास, यदुमणी सिदार, सिद्धार्थ बघेल, टीआई नरेश चौहान शामिल थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here