जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर :- जो कि दो ब्लॉक का जिला होने पर भी खनिज अधिकारी अवैध करोबार पर नजर अंदाज किये हुये है। पूर्व में जिला खनिज अधिकारी एवं खनिज इंस्पेक्टर पूर्व में वसूली अभियान जोरो पर चलता था इनके गलत कामों को देखते हुये इनकी सिकायतो का अंबार लगा हुआ था तो राज्य शासन के द्वारा इनका स्थानतरण किया गया आज भी नये जिला खनिज अधिकारी व खनिज इंस्पेंक्टर आये हुये है वे अपनें पद का दुरूपयोग करते हुये अवैध रेत गिट्टी व ईट को ट्रैक्टरों से ढ़ुलाई हो रहा है। ट्रैक्टर टाली जो की किसानी कामों के लिये छुट दिया गया है। जिस की खनिज अधिकारियों से सेंटिग है। वे लोग अवैध रूप से गिट्टी रेत मुरूम ढो रहे है जो व्यक्ति इनको पैसा नहीं देते है ये उनको लेजाकर थानें में खड़ा कर देते है। क्योंकि खनिज विभाग की लंबी मांग के कारण पैसा देनें में असमर्थ होनें पर उन्हें दंड़ित किया जाता है प्रशासन ऐसे अधिकारियों पर जो गलत काम करनें को प्रेरित करते हो ऐसे अधिकारियों पर प्रशासन कड़ी कार्यवाही करें।