सरगुजा :- छत्तीसगढ़ में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जशपुर जिले में पारा 1 डिग्री तो वहीं सरगुजा में 4 डिग्री पहुंच गया है. वहीं सरगुजा में ठंड से आज एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर है. बताया जा रहा कि युवक शराब के नशे में पूरी रात बाहर ही पड़ा था. इसके चलते उसकी मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.
घटना कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के मैनपाट रोपाखार पेट्रोल पंप के पास की है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की हिदायत दी है. बुजुर्ग और बच्चों का विशेष ख्याल रखने की बात कही जा रही है.
वहीं जशपुर जिले में भी पारा लुढ़कने से शीतलहर का कहर जारी है. पंडरापाठ अंचल के साथ शहरी क्षेत्रों में बर्फ की पतली चादर दिखाई दे रही है. सब्जियों में भी बर्फ की पतली चादर बिछ गई है. आज पंडरापाठ, छिछली का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री दर्ज किया गया है.