बिलासपुर:– छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शीतलहर से ठिठुरन बढ़ गई है. बुधवार को बिलासपुर जिले में कोल्ड डे रहा. गुरुवार को भी सुबह से ही हर तफर घना कोहरा छाया हुआ है. शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है. कड़ाके की ठंड पड़ने से कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है. वहीं खराब मौसम के कारण पिछले दो दिन से फ्लाइट कैंसिल है. स्वास्थ्य विभाग ने भी कोल्ड डे पर अलर्ट जारी कर बच्चों और बुजुर्ग की सेहत का ख्याल रखने की सलाह दी है.
घने कोहरे से चकरभाठा स्थित बिलासा एयरपोर्ट में विजिबिलिटी कम होने के कारण बुधवार को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली. दरअसल, एयरपोर्ट में मौसम की सटीक जानकारी जुटाने के लिए मौसम विभाग की ओर से एयरपोर्ट में रनवे के पास 10 फीट ऊंचा टावर और सेंसर लगाया जाना है, इसे डिजिटल करंट वेदर इंफॉर्मेशन सिस्टम कहते हैं. यह मशीन पिछले एक साल से बिलासा एयरपोर्ट पर रखी गई है, लेकिन अनुमति के अभाव में अब मौसम विभाग इसका इंस्टालेशन नहीं करा सका है.
डिजिटल करंट वेदर इंफॉर्मेशन सिस्टम शुरु नहीं होने से आए दिन बिलासपुर की फ्लाइट को रायपुर में लैंड कराई जाती है. मंगलवार को भी प्रयागराज और जबलपुर की फ्लाइट को रायपुर डायवर्ट करना पड़ा था. वहीं, बुधवार को कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण इंदौर, जबलपुर और प्रयागराज की फ्लाइट को रद्द करना पड़ा. गुरुवार को भी यहां फ्लाइट रद्द होने की आशंका जताई जा रही है.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र ने बताया कि प्रदेश में दक्षिण-पूर्व से पर्याप्त मात्रा में निम्न स्तर पर नमी आ रही है, जिसके कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है. आज भी मौसम शुष्क है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर शुरू होने की भी संभावना जताई जा रही है.