Home छत्तीसगढ़ अंबिकापुर: ईयरफोन लगाकर चला रहा था दोपहिया वाहन, आया वाहन की चपेट...

अंबिकापुर: ईयरफोन लगाकर चला रहा था दोपहिया वाहन, आया वाहन की चपेट में,मौके पर हुई मौत संभवतः इसी कारण दूसरे वाहन की आवाज़ उसे सुनाई नहीं दी और वह उसकी चपेट में आ गया……….

अंबिकापुर: ईयरफोन लगाकर चला रहा था दोपहिया वाहन, आया वाहन की चपेट में,मौके पर हुई मौत संभवतः इसी कारण दूसरे वाहन की आवाज़ उसे सुनाई नहीं दी और वह उसकी चपेट में आ गया..........

58
0

मृतक ने कान में ईयरफोन लगाया था। गुरुवार की देर शाम डांडगांव से उदयपुर की ओर टरसाइकिल से आ रहा। वाहन की चपेट में आकर दीपक की मौत हो गई।

अंबिकापुर। अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम दावा के समीप सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। मृतक ने कान में ईयरफोन लगाया था। संभवतः इसी कारण दूसरे वाहन की आवाज़ उसे सुनाई नहीं दी और वह उसकी चपेट में आ गया। उदयपुर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक प्रजापति 40 वर्ष ग्राम डांडगांव का रहने वाला था।वह कूलर बनाने का काम करता था। गुरुवार की देर शाम डांडगांव से उदयपुर की ओर मोटरसाइकिल से आ रहा। वाहन की चपेट में आकर दीपक की मौत हो गई। घटनास्थल के अवलोकन से स्पष्ट हुआ कि मृतक कान में ईयरफोन लगाया था।

संभावना जताई जा रही है कि कान में ईयरफोन लगाने के कारण संभवतः उसे वाहन की आवाज सुनाई नहीं दी होगी और वह उसकी चपेट में आ गया। दुर्घटनाकारित करने वाली वाहन का पता नहीं चल सका है। युवक ने हेलमेट भी नहीं पहना था। थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे ने लोगों से अपील की है कि लोग वाहन चलाते समय ईयरफोन का प्रयोग ना करें। हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here