Home छत्तीसगढ़ रायपुर में आयोजित शिव महापुराण कथा सुनने आए युवक से पुलिस...

रायपुर में आयोजित शिव महापुराण कथा सुनने आए युवक से पुलिस ने की मारपीट,

रायपुर में आयोजित शिव महापुराण कथा सुनने आए युवक से पुलिस ने की मारपीट,

76
0

रायपुर में आयोजित शिव महापुराण का आज अंतिम दिवस है।

रायपुर। राजधानी रायपुर में आयोजित शिव महापुराण का आज अंतिम दिवस है। आज सुबह 10 बजे से 1 बजे तक कथा का समय निर्धारित है। यही वजह है कि आज कथा स्थल में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है। कथा स्थल में जाने के लिए पास की व्यवस्था भी की गई है। इधर, कथावाचक आचार्य प्रदीप मिश्रा ने कथा स्थल पर लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए घर पर टीवी के माध्‍यम से शिव महापुराण सुनने की अपील की है।

इसी तरह कथा सुनने गए एक युवक की पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी। इस मारपीट का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस के बड़े अधिकारी भी मारपीट करते नजर आ रहे।

जानकारी के मुताबिक युवक पास के साथ पहले अपने परिवार को कथा सुनने के लिए अंदर भेजकर खुद भी अंदर जाने की कोशिश करने लगा, तभी पुलिस ने उसे रोक लिया। युवक ने जब बताया कि उसका परिवार अंदर है और उसके पास भी कथा का पास है, तो पुलिस ने भीड़ होने का हवाला देकर उसे जाने से रोक दिया। युवक अंदर जाने की जिद कर रहा था। इसी बीच पुलिस से बहस कर रहे बोलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

छह लाख से ज्यादा की भीड़: मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के अंतिम दिन सुबह से ही जनसैलाब उमड़ गया है। लगभग छह से ज्यादा लोग यहां पहुंचे हुए जिस हिसाब से भीड़ है। उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि व्यवस्था भी कहीं ना कहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here