डी.सी.बघेल
आईटी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोहित झा एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बैकुण्ठपुर श्रीमती कविता ठाकुर के निर्देशों तथा एन.सी.आर. बी. दिल्ली से प्राप्त सायबर टीप लाईन रिपोर्ट के अनुसार सीसीपीडब्ल्यूसी योजना अंतर्गत भारत सरकार गृह मंत्रालय के द्वारा प्रेषित सायबर टीप लाईन सीडी में विभिन्न सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों से संबंधित किये जा रहे अपराधों की जाँच कार्यवाही रिपोर्ट मुख्यालय से ऑनलाईन माध्यम से प्राप्त हुआ, कि दिनांक 29.12.2020 के 05 : 25 बजे मोबाईल नंबर 9630816374 के धारक सुदर्शन सिंह पिता लखनराम जाति गोड, उम्र 23 वर्ष, निवासी खोड पाण्डवपारा, थाना पटना जिला कोरिया (छ. ग.) के द्वारा अपने मोबाईल का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया Instagram के माध्यम से बच्चो से संबंधित अश्लील विडियों अपलोड किया गया। अपलोड पाये जाने से जांच रिपोर्ट प्रथम दृष्टया धारा 67(क) आई.टी. एक्ट का अपराध घटित करना पाया गया। थाना पटना में अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपी सुदर्शन सिंह को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोबाईल को क्षतिग्रस्त हालात में पेश करने से धारा 201 भादवि जोड आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक एस.पी. सिंह, उप निरीक्षक संदीप कुमार सिंह, सउनि महेश कुशवाहा, आरक्षक क. 500 सम्मेलाल कोशले, आरक्षक का 543 शिवदयाल जगत की भूमिका सराहनीय रहा।