अंबिकापुर। घनी आबादी के बीच स्थित अंबिकापुर के हरसागर तालाब के चारों ओर सुरक्षा के लिए रेलिंग लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। यह वही तालाब है जिसमें हर वर्ष इंसानों के डूबने की घटनाएं होती थी। घनी आबादी और तालाब के चारों ओर आवागमन के लिए सड़क होने के कारण हमेशा खतरा बना रहता था।वार्ड पार्षद फौजिया नाज इदरीसी द्वारा लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लंबे समय से कोशिश की जा रही थी कि तालाब के चारों ओर सुरक्षा के लिए रेलिंग की व्यवस्था हो जाए। उन्होंने इस मांग को अंबिकापुर विधायक और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के समक्ष भी प्रमुखता से रखा था।
आखिरकार नगर निगम में लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सदस्य शफी अहमद के प्रयासों से 18 लाख रुपए स्वीकृत किए गए। इसी राशि से हर सागर तालाब के चारों ओर लोहे की रेलिंग लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है। यह काम पूरा हो जाने से तालाब के चारों और रहने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी चिंता दूर हो जाएगी। अंबिकापुर के नवागढ़ वार्ड में हरसागर तालाब स्थित है। रिंग रोड से लगे इस तालाब के चारों ओर घनी आबादी है। लोगों के घरों तक आने-जाने के लिए सीमेंट कंक्रीट की सड़क तालाब के मेड़ पर बनाई गई है। यह तालाब कभी नहीं सूखता है। वर्ष भर इस तालाब में पानी भरा रहता है। तालाब के चारों ओर लोगों के मकान बने हुए हैं। छोटे बच्चों और बुजुर्गों का तालाब किनारे बने सीमेंट कांक्रीट सड़क से ही आना जाना होता है। वर्षा काल में तालाब लबालब भर जाता है। कई बार तो स्थिति ऐसी बन जाती है कि तालाब से पानी छलकने की स्थिति में पहुंच जाती है।पानी से लबालब भरे तालाब के ठीक बगल से गुजरे सीमेंट कांक्रीट सड़क से आने-जाने के दौरान थोड़ी सी भी असावधानी होने पर सीधे तालाब में गिरने का खतरा बन जाता है।