Home Uncategorized
238
0

एक चपरासी दो आॅफिस
जिला-कोरिया बैकुण्ठपुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के आॅफिस में संजय शर्मा नामक व्यक्ति चपरासी के पद पर कार्य करता है, लेकिन उसकी रहन सहन किसी अधिकारी से कम नहीं है उसके पास एक चार चक्का वाहन, दो मंजिल का मकान बैकुण्ठपुर में स्थित है, वह व्यक्ति आर.ई.एस विभाग में भी कार्य करता है, जब की शासन द्वारा एक व्यक्ति को एक ही जगह कार्य के लिए नियुक्त किया जाता है, पर यह सोंचने वाली बात है की एक व्यक्ति दो जगहों पर कार्यरत कैसे है, यह किसके आदेश पर दुसरे कार्यालय में भी कार्य करता है, इन सब के पिछे कार्यपालन अभियंता की लापरवाही व अन्देखी है, चर्चा का विषय यह है एक चपरासी इतनी संपत्ती कहाँ से अर्जित किया, यह जाँच का विषय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here