Home कोरिया हेड लाइन – विधायक डॉ. विनय के बार-बार मांग पर मिली एमसीबी...

हेड लाइन – विधायक डॉ. विनय के बार-बार मांग पर मिली एमसीबी जिले की सौगात .

हेड लाइन - विधायक डॉ. विनय के बार-बार मांग पर मिली एमसीबी जिले की सौगात .

62
0

डी.सी. बघेल

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के प्रति आभार जताया ।

कोरिया/ चिरमिरी । लगभग 4 दशक बीत गए मनेंद्रगढ़ के लिए लगातार जिले की मांग क्षेत्र की जनता द्वारा किया जाता रहा है ।

तत्कालीन मध्यप्रदेश शासन में जब छत्तीसगढ़ नहीं बना था तब कोरिया को जिले की सौगात दी गई थी जिससे मनेंद्रगढ़ और चिरमिरी की जनता निराश हुई थी । इसके बावजूद भी क्षेत्र की जनता लगातार संघर्ष करती रही और जिले की मांग पर अड़ी रही समय बीतता गया और 15 वर्षों तक भाजपा की सरकार रही जिसमें जनता द्वारा तो हमेशा जिले की मांग का मुद्दा उठाया जाता था परंतु भाजपा के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कहते थे कि मनेंद्रगढ़ – चिरमिरी को जोड़ कर जिला नहीं बन सकता ।

क्षेत्र की जनता ने कई बार आंदोलन किए और सभी पार्टियां एक होकर सरकार को ज्ञापन सौंपा और आवेदन भी दिया जेल भी गए लाठियां भी खाई. जिस पर रमन सिंह की सरकार ने कभी संज्ञान नहीं लिया और ना ही भाजपा के किसी भी विधायक द्वारा जिले की मांग नहीं की गई , जिस कारण यह क्षेत्र हमेशा उपेक्षित रहा और निराशा बढ़ती गई ।

2019 में जब कांग्रेस की सरकार आई और मनेंद्रगढ़ विधानसभा से डॉक्टर विनय जायसवाल की जीत हुई और भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने उस दिन से लेकर 15 अगस्त 2021 तक लगातार डॉक्टर विनय जायसवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बार-बार नए जिले की मांग की । कुछ तथाकथित विरोधियों द्वारा जो कि नहीं चाहते थे की नया जिला बने इस बात का उपहास करते थे और कहते थे मनेंद्रगढ़ चिरमिरी मिला कर कभी जिला नहीं बन पाएगा, परंतु डॉक्टर विनय जायसवाल ने हार नहीं मानी और मुख्यमंत्री से लगातार मांग करते रहे और जनता के बीच में आकर भी जनता को आश्वस्त करते रहे कि मेरे द्वारा नए जिले की मांग की जा रही है और यह जरूर एक दिन साकार होगा ।

15 अगस्त 2021 के पूर्व भी डॉक्टर विनय जायसवाल द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जिले की मांग की गई तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डॉक्टर विनय जयसवाल से कहा कि कैसे बनेगा जिला । तब उन्होंने कहा कि जिला हमारे चुनावी घोषणा पत्र में है और यदि हम जनता को इसकी सौगात देते हैं तो क्षेत्र की जनता का विश्वास हमारे पार्टी की प्रति सुदृढ़ होगा और क्षेत्र की जनता का सपना पूरा होगा । जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विचार-विमर्श शुरू किया और वह दिन आ गया जिसका इंतजार दशकों से था ।

15 अगस्त 2021 को जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले की घोषणा की तब क्षेत्र की जनता की खुशी देखते ही बनती थी क्षेत्र की जनता ने 15 अगस्त 2021 को होली और दिवाली का जश्न एक ही दिन मनाया।

विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल ने कहा कि 9 सितंबर 2022 वह दिन है जो इतिहास में दर्ज होगा और आप सभी क्षेत्र की जनता और हम इसके साक्षी होंगे ।

डॉ. जायसवाल ने कहा कि यह शुभ दिन काफी संघर्षों के बाद आया है इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी मनेंद्रगढ़ नगर का भ्रमण भी करेंगे जिसका रोड चार्ट तैयार हो चुका है और यह रैली के रूप में इमली कलाई हेलीपैड से प्रारंभ होकर मनेंद्रगढ़ शहर के मुख्य चौक चौराहों से होते हुए हाई स्कूल ग्राउंड में पहुंचेगी जहां की मुख्यमंत्री की आम सभा होगी और वह जनता को संबोधित करेंगे जहां छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत और कई विभाग के मंत्री गण भी उपस्थित रहेंगे । मैं आप से अपील करता हूं कि इस दिन को यादगार बनाएं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डॉ चरणदास महंत, श्रीमती ज्योत्सना महंत,ताम्रध्वज साहू सहित सभी उपस्थित आदरणीय विशिष्ट अतिथियों का आभार और स्वागत में किसी भी प्रकार की कमी ना हो । मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि जिला बनने के बाद क्षेत्र का विकास दिनोंदिन होगा और प्रगति के रास्ते क्षेत्रवासियों के लिए खुलेंगे ।

उन्होंने क्षेत्र की जनता को बधाई देते हुए कहा कि इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत का भी मैं जीवन भर आभारी रहूंगा जिन्होंने क्षेत्र की जनता को जिले की सौगात देने में अहम भूमिका निभाई है । 9 सितंबर को इनके कर कमलों से एमसीबी जिले का शुभारंभ होगा जिसके लिए मैं क्षेत्र की जनता को पुनः बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here