बिलासपुर। कमर्शियल गैस सलेन्डर की कीमत में इस महीने भी कमी कर दी है। सितंबर में 2120 रूपये 50 पैसे की दर से एजेंसी संचालक सलेन्डर की बिक्री करेंगे। बीते महीने की अपेक्षा 99 रूपये की कमी आई है। बीते महीने 2,219 रूपये 50 पैसे कीमत तय की गई थी। घरेलू गैस सलेन्डर 1,141 रूप ये 50 पैसे ही रखा गया है। इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
गृहणियों को राहत मिलेगी। 1,141 रूपये 50 पैसे पर बीते दो महीने से घरेलू गैस सलेन्डर खरीदना पड़ रहा है। घरेलू गैस सलेन्डर की यह अब तक सबसे ऊंची की कीमत है। इसके चलते आम लोगों के अलावा मध्यमवर्गीय परिवार का बजट बिगड़ने लगा है। एलपीजी निर्माता कंपनियों ने कमर्शियल गैस सलेन्डर की कीमत में इस महीने भी कम कर दी है। 99 रूपये कीमत घटा दिया है। लगातार यह तीसरा महीना है जब निर्माता कंपनियों ने व्यावसायिक सलेन्डर के दाम में कमी कर दी है। जुलाई के महीने में घरेलू गैस सलेन्डर 1,191 रूपये 50 पैसे व कमर्शियल सलेन्डर 2,246 रूपये पर बिक रहा था।
जून में कमर्शियल गैस सलेन्डर के दाम में सबसे ज्यादा तेजी आई थी और 2,464 पर बिका। जुलाई में कमर्शियल गैस सलेन्डर की कीमत में निर्माता कंपनियों ने प्रति सलेन्डर 182 रूपये की कमी कर दी थी। एक सप्ताह बाद ही छह जुलाई को भी कीमतों में बदलाव किया। घरेलू गैस सलेन्डर 1,091 रूपये 50 पैसे से 1,141 रूपये 50 पैसे कर दिया। घरेलू गैस सलेन्डर की कीमत बढ़ाने के साथ ही कमर्शियल के दाम फिर घटा दिए। 2,255 रूपये 50 से घटाकर प्रति सलेन्डर 2,219 रूपये 50 पैसे कर दिया था। गौर करने वाली बात ये कि एलपीजी निर्माता कंपनियों ने इस महीने भी कमर्शियल गैस सलेन्डर की कीमत में कमी कर दी है।