अंबिकापुर। अंबिकापुर के ब्रह्मपारा स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का क्रेज किस कदर बढ़ चुका है इसका अंदाजा यहां प्रवेश के लिए मची होड़ से लगाया जा सकता है। यहां अभी तक प्रवेश के लिए बच्चों के पालकों ने 1240 आवेदन प्राप्त कर लिए हैं। दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र जमा करने का सिलसिला भी जारी है। कक्षा पहली में 40 सीट निर्धारित थी।इस सत्र से सभी कक्षाओं में दस-दस सीट की वृद्धि की गई है।हालांकि स्कूल में बच्चों की बैठक क्षमता के अनुसार ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
महंगी शिक्षा व्यवस्था के इस दौर में पिछले शिक्षा सत्र में छत्तीसगढ़ सरकार ने सीजी बोर्ड वाले अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आरंभ किए हैं। पहले इनका नाम शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल रखा गया था लेकिन बाद में इन्हें स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नाम से जाना जा रहा है।स्थापना के पहले साल में ही इन सरकारी स्कूलों ने अपनी अलग पहचान बनाई है।यहां पढ़ने वाले बच्चों के साथ मेहनतकश शिक्षक- शिक्षिकाओं ने स्कूल को हर क्षेत्र में आगे रखने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है। अंबिकापुर के ब्रह्मपारा स्थित स्वामी आत्मानन्द स्कूल के प्राचार्य डा बृजेश पांडेय के नेतृत्व में शिक्षक-शिक्षिकाओं की मेहनत ने बच्चों को विज्ञान,खेलकूद कला, संस्कृति सहित अन्य विधाओं में आगे रखा है। यहां के बच्चे लगातार आगे बढ़ रहे हैं। अंबिकापुर के ब्रह्म पारा स्कूल ने तो स्थापना के पहले वर्ष में अलग पहचान बनाई थी।कोरोना काल के बावजूद आनलाइन पढ़ाई हो या फिर ऑफलाइन पढ़ाई दोनों ही विधाओं में यहां वर्ष भर उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था रही। यही वजह है कि यहां प्रवेश के लिए मारामारी मची हुई है। अभिभावक महंगे निजी स्कूलों के बजाय इस स्कूल में अपने बच्चों का दाखिला कराने के लिए परेशान हैं। फार्म लेने और फार्म जमा करने के लिए हर रोज कतार देखी जा रही है।स्थिति यह है कि निजी नामचीन स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के लिए भी अभिभावकों ने प्रवेश फार्म लिया है।यदि प्रवेश मिल गया तो वे अपने बच्चों को इसी सरकारी स्कूल में पढ़ाने के लिए तैयार बैठे हैं। पिछले शिक्षा सत्र तक इन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या निर्धारित थी प्रत्येक कक्षा के लिए 40-40 निर्धारित किया गया था। उससे एक भी ज्यादा बच्चों को प्रवेश नहीं दिया गया था। अभिभावकों की ओर से लगातार सामने आ रही मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रत्येक कक्षा में 10 सीट बढ़ाने की घोषणा की है लेकिन अंबिकापुर के ब्रह्मपारा स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में बैठक क्षमता उस अनुरूप अभी तक विकसित नहीं हो सकी है, इसलिए यहां सभी कक्षाओं में 10-10 सीट की बढ़ोतरी की जाएगी, यह अभी तय नहीं है। उच्च अधिकारियों और शासन स्तर से भी मार्गदर्शन लिया जा रहा है लेकिन यह तय है कि पिछले साल की दर्ज संख्या से ज्यादा बच्चों को इस बार अवसर मिलेगा।
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश के लिए 30 मई तक आवेदन पत्र जमा किए जा सकेंगे। उस तिथि तक प्रवेश फार्म का वितरण भी होगा और जमा भी किया जाएगा। प्रवेश फार्म के साथ जरूरी दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य किया गया है। बताया गया कि 29 मई को राजधानी रायपुर में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव के साथ प्रदेश भर के सभी स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्राचार्यो की बैठक आहूत की गई है।इस बैठक में जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी ज्यादा संभावना लाटरी प्रणाली अपनाने की है।
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप माना जाए तो कक्षा पहली में 50 सीट होगी।दूसरी से बारहवीं तक दस-दस सीट की वृद्धि होती है तो 110 सीटें होती है।इस प्रकार कुल 160 सीटों के लिए अभी तक 1240 प्रवेश फार्म वितरित किए जा चुके है।शिक्षा के अधिकार के तहत पहली से आठवीं तक के बच्चों के प्रवेश के लिए टेस्ट नहीं लिया जा सकता ऐसे में लाटरी से ही प्रवेश देने की संभावना है।नवमीं से बारहवीं तक की कक्षा में प्रवेश के लिए स्क्रीनिंग की जा सकती है।