Home वायरस ✍ पंजीयन संघ की मांग थंब स्कैनर किया जाए बंद थंब स्कैनर...

✍ पंजीयन संघ की मांग थंब स्कैनर किया जाए बंद थंब स्कैनर की व्यवस्था शुरू……..

कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा

126
0

रायपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश भर के पंजीयन कार्यालयों में अलग थंब स्कैनर की मांग की गई है। पंजीयन कार्यालयों में बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू है। इससे पंजीयन कार्यालय आने वाले निरक्षर पक्षकार और उप पंजीयक बायोमैट्रिक में अपना अंगूठा लगा रहे हैं। इससे पंजीयन कार्यालय में कोरोना विस्फोट होने की आशंका है।

पंजीयन संघ ने कोरोना काल में बायोमेट्रिक का प्रयोग बंद करने या फिर पक्षकार के लिए अलग थंब स्कैनर देेने की मांग की है। इसके साथ ही एहतियात के तौर पर पंजीयन कार्यालय आने वालों के लिए सैनिटाइजर, अल्ट्रा वाइलेट सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था करने की मांग की है।

वर्तमान में प्रदेश भर में 99 उप रजिस्ट्री कार्यालय है। सभी कार्यालयों में उप पंजीयक के लिए थंब स्कैनर की व्यवस्था शुरू की गई है। इसको शुरू करने का मकसद था कि उप पंजीयक कब कार्यालय पहुंचते हैं। इसकी जानकारी मुख्यालय में बैठे अधिकारियों को नहीं मिली। थंब स्कैनर की व्यवस्था मुख्यालय ने उप पंजीयक के कार्यालय आने के बाद कंप्यूटर चालू करते ही उनके मोबाइल नंबर पर चार अक्षरों का ओटीपी आ जाता है।

उप पंजीयक के कंप्यूटर पर 10 मिनट तक काम नहीं हुआ तो लाग आउट हो जाता है। उसके बाद दोबारा कंप्यूटर चालू करने के लिए दोबारा थंब स्कैनर करना पड़ता है, तब कहीं कंप्यूटर शुरू होता है। रजिस्ट्री करवाने के लिए आने वाले निरक्षर पक्षकार भी उसी थंब स्कैन पर अंगूठा लगाते हैं। इसके कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा है।

पंजीयन अधिकारी कर्मचारी संघ ने पंजीयन प्रक्रिया में बायोमेट्रिक व थंप इप्रेशन को तत्काल रोकने की मांग की है। संघ का कहना है कि यदि इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो विरोध स्वरूप सोमवार से व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर ओटीपी स्वीकार नहीं की जाएगी। इसके साथ ही अपनी सुरक्षा के लिए बायोमेट्रिक का उपयोग पंजीयन पोर्टल में लाग-इन नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here