Home छत्तीसगढ़ ✍ संक्रमण ने स्वास्थ्य​ विभाग और प्रशासन को चिंता में ……….

✍ संक्रमण ने स्वास्थ्य​ विभाग और प्रशासन को चिंता में ……….

गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत

106
0

बिलासपुर।  त्योहारों में की गई लापरवाही का असर दिखने लगा है। धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 32 संक्रमित मिले हैं। बिलासपुर से एक मरीज की पहचान हुई है। लेकिन धीरे-धीरे बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने भी साफ किया है कि यदि मामले बढ़े तो सख्ती बरतने के लिए भी मजबूर होना पड़ेगा। ऐसे में गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत जिलेवासियों को दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना महामारी को लेकर नवंबर व दिसंबर महीना संवेदनशील है। यदि त्योहार के मौसम में लापरवाही हुई होगी और कोरोना ने लोगों को संक्रमित किया होगा तो इसका परिणाम अब सामने आ सकता है। इसलिए आने वाले एक से डेढ़ माह तक शतप्रतिशत कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। क्योंकि जिले में भी रोजाना औसत दो मरीज मिल रहे थे, अब यह संख्या बढ़कर औसतन तीन पर पहुंच गई है। बढ़ोतरी धीरे-धीरे हो रही है, लेकिन यह चिंता बढ़ाने के लिए काफी है। कभी भी अचानक से मामले बढ़ सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सख्ती बरतने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है।

कोरोना यदि लोगों को संक्रमित कर रहा है तो इसका गंभीर परिणाम आने वाले एक से दो महीने बाद सामने आता है। धीरे-धीरे वायरस मजबूत होता है और अचानक से संक्रमण की रफ्तार को बढ़ाने लगती है। सबकुछ सामान्य होने के बाद ही महज कुछ ही दिनों में स्थिति बेकाबू हो सकती है। इसलिए लोगों को फिर से कोरोना वायरस के प्रति जागरूक होना होगा। इस दौरान सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here