जिला कोरिया बैकुन्ठपुर मुख्यालय में कोरिया प्रशासन की टीम तहसीलदार ने संपादक की सभी मांगों पर लिखित में आश्वासन दिया पर आज तक कोई सुध नही लिया गया क्या प्रशासन कांग्रेस के दवाब में है क्या? तरह -तरह की लोगों में चर्चाए चल रही है कि कांग्रेस के नेताओं के दवाब में आकर आरआई व पटवारी अपने टेप से किसी की जमीन कुछ भी बता देते है अनावेदक की जमीन 20 है और कब्जा 24 पर है पर दवाब वश आकर उस जमीन को 20 फुट ही साबित करते है। नही मालूम कांग्रेस का दवाब है या डर है।
छत्तीसगढ़ में एैसी घटनाएं आए दिन सुनने को मिल रही है कि जनप्रतिनिधी अपनी सोची समझी रणनीति से या अपने चमचों को भ्रष्टाचार के लिए बढ़ावा दे रहे है। सोचने वाली बात है कि आगे आने वाला भविष्य को एैसे चमचे ही पार्टी की नइया पार लगाएगें क्या ??
पूर्व में वित्त मंत्री मंच पर खड़े होकर बोलते थे जिनके पास अपनी साइकल तक नही थी पर आज उन्हीं के पार्टी के चमचे चार चक्का वाहन से नीचे से नही उतरते आज कोरिया जिले की आम जनता स्व0 वित्त मंत्री की बातों को जगह-जगह चर्चा करते है क्या आज यह बात सत्य साबित हो रही है कि कांग्रेस में एैसे भ्रष्ट लोगों की ही कदर है जबकि पूर्व वित्त मंत्री कभी किसी को संरक्षण नही देते थे वह स्वयं ही जनता के प्रति पकड़ रखने वाले थे अपने पकड़ के बलबूते पर लगभग छः बार विधायक बने सत्ता पक्ष एवं विपक्षी आज भी उन्हें याद करते है। इसी प्रकार कुछ छवि माननीय पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े जी के भी विचार मिलते है। वह भी भ्रष्टाचार के विरोधी है और हमेशा किसी के सुख दुख को समझते व उसके साथ खड़े रहते है।