मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में घमासान
मध्यप्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में चल रही जोरदार टक्कर, जिसमें भाजपा व काॅग्रेंस वाले फर्जी ढंग से एक दुसरे के खिलाफ फालतु विडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर रहे हैं, जिससे मतदाता भ्रमित हो गई है और सच्चाई जानने से परे हैं, अब देखना यह है की जनता किसको समझ पाती है और बदलाव की लहर किधर जाती है, सुत्रों के मुताबिक मध्यप्रदेश में काॅग्रेंस का पड़ला भारी पड़ सकता है क्योंकि मतदाताओं का रूझाान बताता है की जनता को जो पार्टी जितना भ्रमित कर सकेगी वही पार्टी चुनाव में बाजी मार सकती है, क्योंकि जनता व्यक्ति को नहीं पहचान रही है मात्र पैसा, मुर्गा, दारू में बिक चुकी है पाँच सालों का भविष्य जनता को नहीं दिख रहा है, जो व्यक्ति धन दौलत लुटा कर गद्दी हांसिल करेगा वह व्यक्ति जनता के लिए क्या करेगा, अंत में जीतने के बाद उसको कहने को यही रहेगा की मतदाता ने मुझे नहीं जिताया पैसे के बल पर जीत हांसिल किया हूँ व जातिवाद भी चुनाव में आगे आ सकता ह,ै जिससे जातिवाद वालों को जाति का लाभ मिल सकता है।