Home समाज बिजली की चोरी, अधिकारी कर रहे हैं अंदेखा……..

बिजली की चोरी, अधिकारी कर रहे हैं अंदेखा……..

195
0

बिजली चोरी, उच्च अधिकारीयों के इशारों पर
छत्तीसगढ़ में आजकल हर जगह लोग शासन के नजर में धुल झोंक कर बिजली की चोरी कर रहे हैं, चाहे वह कर्मचारी हो या अधिकारी जहाँ एक तरफ छत्तीसगढ़ में बिजली का उत्पादन हो रहा है वही दुसरी तरफ पब्लिक बिजली की चोरी भी जोरों से कर रही और अधिकारी पैसा वसुलकर अंदेखा कर देते हैं ऐसे ही सरगुजा संभाग के विद्युत विभाग के ई. को बिजली चोरियों की सब मामला पता होने के बाद भी ई. के द्वारा कुछ कार्यवाही नहीं किया नहीं किया जा रहा बल्की अपने अधिनिस्त कर्मचारीयों के साथ सरगुजा संभाग में वसुली करने में लगे हैं, जिसका जीता जागता प्रमाण यह है की 13 अप्रैल 2017 को वशिष्ठ टाइम्स समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया था, जिसकी जानकारी विद्युत विभाग बैकुण्ठपुर के उपयंत्री व विद्युत विभाग मनेन्द्रगढ़ के एस.डी.ओ एवं सरगुजा संभाग में विद्युत विभाग के ई. को भी है, उन सबका बस पैसा वसुलना ही धंधा है, विद्युत विभाग में मीटर रिडींग लेने वाले से लेकर उच्च अधिकारी तक पैसा वसुलने का धंधा कर रहे हंै, यह लोग करोड़ो की आसामी बना चुके हैं, इनका जाँच किया जाए तो पता चलेगा की यह लोग अपने वेतन का पैसा बैंक खाते से नहीं निकालते बल्की जो पैसा वसुली में मिलता है उसी को खर्च करते हैं व बीवी बच्चों के नाम जमा करते हैं, यह महत्वपुर्ण विषय है की ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी एवं अधिकारीयों की जाँच की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here