Home भष्टाचार ✍ कोरिया प्रशासन ने संपादक की मांगों को किया नजरअंदाज……..

✍ कोरिया प्रशासन ने संपादक की मांगों को किया नजरअंदाज……..

मौन क्यों कोरिया प्रशासन ?

86
0


जिला मुख्यालय बैकुन्ठपुर में वशिष्ठ टाइम्स समाचार पत्र सन् 81 से निरंन्तर प्रकाशित हो रहा है वशिष्ठ टाइम्स समाचार पत्र में आए दिन भ्रष्टाचार का समाचार प्रकाशित किया गया पर कोरिया प्रशासन उस पर कार्यवाही करने पर नाकाम रहा सूत्रों के अनुसार आशीष डबरे द्वारा अधिकारियों से काम की डिमांड मैसेज करके करता है और कहता है कि आप काम नही दिए तों आपको कांकेर बस्तर भेज दिया जाएगा इसी तरह अधिकारियों को पार्टी का प्रवक्ता कहकर धमकाया व पैसा वसूली करता है। सोचने वाली वात है कि आशीष डबरे जैसे गुंडे पर प्रशासन ध्यान किसके दवाब में नही दे रहा है??
कुछ एैसे कलमकार है जो पत्रकारिता से हटकर चट्टोकारिता में लगें है जिनका आगे नाम घोषित किया जाएगा जो पैसा लेकर बैठे है जिनको सच्चाई प्रकाशित व सच्चाई के लिए खडे होने पर डर लगता है। सभी समाचार पत्रों के संपादक से निवेदन है कि अपने क्षेत्र के संवादाताओं को अवगत कराएं कि किसी भी पत्रकार को समस्या आने पर उसका सहयोग कर सच्चाई प्रकाशित कर सामने लाए। वशिष्ठ टाइम्स द्वारा भ्रष्टाचारी समाचार के प्रकाशन को लेकर आशीष डबरे व उसके चाचा प्रभाकर डबरे द्वारा संपादक की जमीन को कब्जा कर संपादक के परिवार को आए दिन परेशान किया जाता है इस सभी भ्रष्टाचारी के समाचार को लेकर संपादक ने कोरिया कलेक्टर से निवेदन किया गया 29-09-2021 से 30-09-2021 धरना के बैठने के बाद कोई भी कार्यवाही न होने पर आज दिनांक-01-10-2021 को भूखहड़ताल करने की विस्तार से जानकारी लिखित रूप से कोरिया कलेक्टर व मुख्य सचिव रायपुर को दी जा रही है। देश भर में कोरोना व डेंगू जैसी महामारी चल रही है इसके बीच संपादक की अवस्था को देखतें हुए कुछ भी होता है तो उसका जिम्मेदार कोरिया प्रशासन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here