जिला कोरिया बैकुन्ठपुर में आए दिन आम जनता कोरिया प्रशासन को शिकायत करते-करते थक चुकी है जनप्रतिनिधी के बिना सलाह के कोई भी कार्यवाही नही होती है आप जिस भी विभाग में देखिए उस विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है अभी हाल में वशिष्ठ टाइम्स के संपादक द्वारा भ्रष्टाचार व अत्याचार का मामला उठाया है
जिसका आम जनता में चर्चा है कि जनप्रतिनिधी का खास मुंहबोला भाई बनकर अधिकारियों में अपना दवाब बनाकर जितने भी शासकीय कामों को स्वयं व कमीशन पर लोगों को काम दिलाता है जो अपने आप को कलेक्टर से भी बढकर समझता है सोचने वाली बात है कि बोरिंगो का काम आशीष डबरे द्वारा सीमेंटों व छड़ का काम पंचायतों एवं अन्य शासकीय कामों में यही एक व्यक्ति द्वारा सप्लाई किया जाता है इसी व्यक्ति की पूर्व में पंचायतों में ऐजेंसी बनाकर इसके व इसके साथियों द्वारा घटिया कामों की पूर्व में श्रीमान कलेक्टर महोदय व जनपद सीओ को सरपंचों व गांव वालों ने शिकायत की थी जिसका वशिष्ठ टाइम्स समाचार पत्र द्वारा प्रकाशन किया गया था सभी पंचायतों से इसके द्वारा कहा जाता है कि मैं पंचायतों में काम करूंगा तों मैं उस काम को मैं पास कराने की क्षमता रखता हूं। इसी टाइप से लोगों को भ्रमित करता है यहां तक की इसका समाचार प्रकाशन में इसकी सच्चाई को प्रकाशित करने के लिए लोगों में भय बना हुआ है क्योंकि जनप्रतिनिधी का मुंहबोला भाई है आज इसी व्यक्ति के कारण कांग्रेस में गुटबाजी चल रही है लोगों में सत्ता के कारण जनप्रतिनिधी का भय बना हुआ है जिससे लोग मुंह नही खोल पा रहे है। प्रशासन के समक्ष संपादक दो दिन से धरना पर बैठे है अब प्रशासन इंतजार कर रहा है कि जनप्रतिनिधी का क्या आदेश हो तब हम आगे कार्यवाही करें। प्रशासन स्वतंत्र होकर कार्य करे तो लोगों को न्याय मिले। प्रशासन की कार्यप्रणाली को देखते हुए संपादक विवश होकर दिनांक-01-10-2021 को धरना स्थल पर भूखहडताल करेगें। जिसकी समस्त जिम्मेदारी कोरिया प्रशासन की ही होगी।