Home घटना ✍ आशीष डबरे द्वारा प्रशासन पर दवाब……..

✍ आशीष डबरे द्वारा प्रशासन पर दवाब……..

आशीष डबरे कोरिया प्रशासन को चुनौती दे रहा है

162
0


बैकुन्ठपुर कोरिया के कलेक्टर महोदय को जमीन को लेकर हजारों आवेदन दिया गया अनुभागीय दण्डाधिकारी द्वारा एक टीम बनाकर जिसमें तहसीलदार ,नायब तहसीलदार एवं दोनों आरआई पटवारी के देखरेख में अनावेदक अपनी जमीन को अपने मुताबिक स्वयं नाप रहा था

अनावेदक टीम के होते हुए भी अपनी जमीन को अपने मुताबिक स्वयं नाप रहा है
अनावेदक द्वारा अपनी जमीन अपने हाथ से अपने मन मुताबिक नापी गई आवेदक की कोई सुनवाई नही हुई

यह सोचने वाली बात है कि भेजी हुई टीम को पैसे में खरीदा गया या राजनीतिक दवाब में क्योंकि पूरी टीम को आशीष डबरे जनप्रतिनीधि का धौष देता रहा ये भी बताता रहा कि मेरे से बुराई लेकर कोई भी कोरिया जिले में नही रह सकता पूर्व में आदिवासी विकास विभाग के उपयंत्री को मैनें व मेरे साथियों ने मारा पीटा व अपहरण कर जान से मारने की धमकी को लेकर उपयंत्री ने श्रीमान कोरिया कलेक्टर को लिखित में शिकायत किया गया कलेक्टर द्वारा उस शिकायत को संज्ञान में लिया गया तो मेरे द्वारा पूर्व कलेक्टर राठौर का स्तानांतरण करा दिया गया एवं बैकुन्ठपुर पुलिस अधीक्षक को भी लिखित में शिकायत किया गया जिसको लेकर घडी चौक में कोरिया कलेक्टर के स्थानांतरण को लेकर खुब आतिशबाजियां हुई जो कि घडी चौक के कैमरे में वीडियो कैद हुआ उसको लेकर पुलिस विभाग ने संज्ञान में लिया जानकार सूत्र बताते है कि कार्यवाई को दबाने के लिए जनप्रतिनीधि के दवाब में कोई भी कार्यवाही नही हुई ये व्यक्ति अपने को बैकुन्ठपुर का बहुत बडा गुंडा समझता है आशीष डबरे कोरिया प्रशासन को चुनौती दे रहा है डबरे द्वारा इतना अतांक मचाया जा रहा है कि आवेदिका को किसी भी तरह से परेशान करना जैसे आवेदिका के परिवार को झूठे-झूठे केस में फंसाना व घर के आंगन में कचरा व पानी डालना रोज आए दिन झगडा करना इनका पेशा बन गया है क्योंकि इसके पास में गुंडों की फौज है और शिकायत करने पर पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नही होती है। जनप्रतिनीधि को चाहिए कि जिसकी आए दिन शिकायतों में लिप्त जो कांग्रेस की छवि को धूमिल किया जा रहा है जनप्रतिनीधि नजरअंदाज न करें जबकि अब कांग्रेस का कार्यकाल लगभग दो साल का ही बचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here