बैकुन्ठपुर कोरिया कलेक्टर से संपादक ने जमीन को लेकर एक शिकायत किया कि उसके परिवार को आए दिन परेशान किया जा रहा है जिसकी शिकायत अपने पत्र में 29-09-2021 को संपादक कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना देगें उस शिकायत के आधार पर अनुभागीय दण्डाधिकारी के द्वारा एक टीम बनाया गया जिसमें तहसीलदार ,नायब तहसीलदार दोनों आरआई व पटवारी व पुलिस हवलदार पूरी टीम को लेकर आशीष डबरे द्वारा बैकुन्ठपुर विधायिका का धोष देकर आवेदक की जमीन का नाप अपने ढंग से लिया गया अनावेदक प्रभाकर डबरे की जमीन जो कि रजिस्ट्री के आधार पर 20 है पर कब्जा 22 फुट पर है क्योकि दवाब में आकर अधिकारीगण शिकायतकर्ता का कोई भी किसी प्रकार की बात न सुनते हुए कोई भी लिखित जानकारी नही दी न कागज दिखाया गया
अनावेदक के सभी कागजात जो कि नगरपालिका व निजूल निरीक्षक के द्वारा मकान के अनापत्ति प्रमाण पत्र के दस्तावेज दिखाए गए व लिखित में तहसीलदार को भी जानकारी दिया गया 2015 में जो कि बिना नगरपालिका परमिशन के तीन मंजिल मकान खडा हो गया जबकि आवेदक द्वारा 5 फुट की गली पर स्टे लगा हुआ है जिसकी अभिमानना (न्यायालय की आदेश की अवहेलना) श्रीमान अनुभागीय दण्डाधिकारी के आदेश को भी दरकिनार कर दिया गया जबकि बैकुन्ठपुर तहसीलदार एव ंनायब तहसीलदार एवं आरआई ,पटवारी के सामने स्टे वाली जगह पर निर्माण कार्य चलता रहा प्रशासन सब देखते हुए नजर अंदाज कर दिया
उच्च न्यायालय के आदेश को भी ध्यान न देते हुए अपने मनमाने ढंग से व अनावेदक के कहे अनुसार सीमांकन कर कार्य किया गया आवेदक के कैमरे के डर के कारणं सीमांकन वाली जगह से हटकर दूसरे स्थान जहां पर आवेदक को बुलाया नही गया वहां पूरी टीम को लेकर सीमांकन का प्रतिवेदन बनाने से पहले अनावेदक का भतीजा आशीष डबरे, एवं मौहल्ले से बाहर का निवासी अजय गुप्ता इन दोनों ने तहसीलदार व नायब तहसीदार व उनकी पूरी टीम को धमकाकर प्रतिवेदन अपने फेबर में तैयार किया गया
जिसमें आवेदक के हस्ताक्षर भी नही लिए गए धमकी की आवाज आवेदक द्वारा सुनी गई आवेदक को एैसे आशीष डबरे जैसे गुंडों से डर भय बना हुआ है क्योंकि पूर्व में इसके खिलाफ में दर्जनों शिकायत हुआ मारपीट, गाली-गलौज ,अपहरण व जान से मारने की धमकी और भी इसके अन्य काले कारनामों से करोडों की जमीन एवं करोडों का कारोबार है प्राप्त जानकारी के अनुसार इसने कई शासकीय जमीनों का पटटा पूर्व तहसीलदार के जमाने में बनवाया है हर शासकीय अधिकारियों को विधायिका के नाम से धौष अधिकारियों पर जमाता है अधिकारी इससे भयभीत है।
कार्यवाही न होने के कारण संपादक 29-09-2021 को कोरिया कलेक्टर कार्यालय के सामने 24 घंटे बैठने के पश्चात कोई कार्यवाही न होने पर रायपुर विधानसभा के समीप धरना प्रर्दशन करेगें जिसमें आशीष डबरे व उसके साथियों के द्वारा लूटा हुआ धन व ठेकेदारी के कार्यो की जांच व इसकी सम्पत्ति की जांच भी मांग रखी गई है एवं प्रभाकर डबरे द्वारा 2015 में बिना किसी परमिशन के मकान निर्माण किया गया है जिसको तत्काल तोडने के आदेश दें। संपादक 29-09-2021 को डॉक्टरी जांच कराकर अपना सर्टिफिकेट कोरिया कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को सौपेंगें। कहीं संपादक को कोई बीमारी व कुछ भी होता है तो इसका समस्त जिम्मेदार कोरिया प्रशासन होगा।