Home घटना ✍ रहस्यमयी वारदात जंगल के अंदर स्वयं भू प्रकट शिवलिंग व दानपेटी...

✍ रहस्यमयी वारदात जंगल के अंदर स्वयं भू प्रकट शिवलिंग व दानपेटी की चोरी संदेह के घेरे में वन विभाग,शिवलिंग हटाने को लेकर चल रहा था विवाद…..

वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा खुद ही उक्त स्थल से शिवलिंग को हटा देने की बात कही

156
0

रायगढ़ खरसिया– बरमकेला थाना क्षेत्र के बोरो टिकरा कलगाटार से रहस्यमई चोरी की एक घटना सामने आई है। जहां अज्ञात चोरों ने जंगल के अंदर से स्वयं प्रकट हुए शिव लिंग व दान पेटी को चुरा कर फरार हो गए हैं। पुलिस के लिए भी यह मामला अबूझ पहेली सी बनी हुई है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है परंतु अभी तक पुलिस को चोरी के मामले में कोई सुराग हाथ नही लगा है।

शिवलिंग हटाने को लेकर वनविभाग से चल रहा था विवाद-
स्वयं से प्रकट हुए शिवलिंग गांव के वन क्षेत्र में था जिसे हटाने के लिए वन विभाग और ग्रामीणों के बीच विवाद चल रहा था,शिकायतकर्ता राम गोपाल चौहान ने बताया कि वन विभाग शिवलिंग को वहां से हटाने की कोशिश में लगा हुआ था जिसके लिए वन विभाग के कर्मचारी लगातार ग्रामीणों पर दबाव बना रहे थे।

चोरी हुआ शिवलिंग

चोरी के 2 दिन पहले भी ग्रामीणों और वन विभाग के कर्मचारियों के बीच शिवलिंग को उक्त स्थान से हटाने पर बातचीत हुई थी ग्रमीणों ने जब मना किया तब वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा खुद ही उक्त स्थल से शिवलिंग को हटा देने की बात कही थी। जिस वजह से वन विभाग पर ग्रामीणों का संदेह और पुख्ता होता जा रहा है स्थानीय लोगों की नाराजगी भी वन विभाग के खिलाफ बढ़ती जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here