Home छत्तीसगढ़ ✍ कोविड-19 से दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 90 लाख रुपये...

✍ कोविड-19 से दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 90 लाख रुपये सहायता मंजूर ……..

दिवंगत मीडिया कर्मियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी

63
0

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार मीडिया के साथियों के हर सुख-दुख में साथ खड़ी है। उनकी पेशेगत चुनौतियों और मुश्किलों को कम करने के लिए राज्य सरकार लगातार कदम उठा रही है। मीडियाकर्मियों की मुश्किलें जितनी आसान होंगी, छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता की राह भी उतनी ही आसान होगी। राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की गौरवशाली पत्रकारिता और उसके उच्च आदर्शों को संरक्षण देते रहने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को शुक्रवार को अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकार कल्याण कोष से स्वीकृत सहायता राशि के चेक वितरित कर रहे थे। सरकार ने कोरोना से दिवंगत 18 पत्रकारों के परिजनों को 90 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मंजूर की है। पत्रकार कल्याण कोष से 53 मीडियाकर्मियों के विभिन्न प्रकरणों में स्वीकृत कुल एक करोड़ 15 लाख की आर्थिक सहायता दी गई।

जिन 18 मीडियाकर्मियों की मृत्यु कोविड-19 से हुई है, उनके परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। कार्यक्रम में दिवंगत मीडिया कर्मियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पत्रकार आर्थिक चिंताओं से मुक्त होकर निष्पक्ष पत्रकारिता के अपने दायित्वों को अच्छी तरह पूरा कर सकें, इसीलिए पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना की गई है।

कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क विभाग के संयुक्त संचालक संजीव तिवारी ने किया। आभार प्रदर्शन अपर संचालक जनसंपर्क उमेश मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में अपर संचालक जनसंपर्क जेएल दरियो उपस्थित भी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here