कोरिया 06 अप्रैल 2021/ प्रदेश में वर्तमान में 45 वर्ष से अधिक आयु समूह के सभी लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है। शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार शुरू हुए टीकाकरण अभियान में 01 मार्च से 05 अप्रैल 2021 तक कोरिया जिले में 44 हजार 330 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया है। इसमें 45 से 59 आयु वर्ग में 21 हजार 50 तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के 23 हजार 280 हितग्राही शामिल हैं। बता दें कि इसमें 01 अप्रैल से 05 अप्रैल तक टीकाकरण अभियान में शामिल होकर 45 साल से अधिक आयु के 22 हजार 157 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली है।
उल्लेखनीय है कि 01 मार्च 2021 को शुरू हुए टीकाकरण अभियान में 45 से 59 (कोमोर्बिड) आयु वर्ग एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों टीकाकरण शुरू किया गया। इसके बाद शासन के निर्देश अनुसार 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीका लगाने की शुरुआत की गई।
लोगों के मन में यह भ्रांति है कि वैक्सीन लगने के बाद वे पूरी तरह सुरक्षित है जबकि यूनीसेफ और अन्य विशेषज्ञ भी यह लगातार कह रहे हैं कि वैक्सीन, कोविड-19 संक्रमण होने के बाद की गंभीर स्थिति से बचाता है, संक्रमण से नहीं। यूनीसेफ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डाॅ श्रीधर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने का सबसे सही उपाय है कि मास्क सही तरीके से लगाएं, साबुन व पानी से नियमित रूप से हाथ धोए और दूसरों से दो गज की सुरक्षित दूरी रखें। इसके अलावा हल्के लक्षण जैसे सर्दी, खांसी, बुखार, थकान, भूख न लगना आदि पर भी तुरंत कोरोना जांच करानी चाहिए