Home कोरिया बैकुण्ठपुर में नहीं मिलता बिना पैसों के परमिशन…

बैकुण्ठपुर में नहीं मिलता बिना पैसों के परमिशन…

बैकुण्ठपुर में नहीं मिलता बिना पैसों के परमिशन...

214
0


जिला कोरिया बैकुण्ठपुर में नगर निवेश के कर्मचारी सर्वेयर रात्रे द्वारा नव निर्माण मकान के लिए बिना पैसों के परमिशन नहीं दिया जाता है, चाहे कितना भी भाग दौड़ कर लो बैकुण्ठपुर की जनता नगर निवेश से इतना त्रस्त हो चुकी है कि कार्यालय में झगड़ा तक हो जाता है , सूत्रों द्वारा बताया जाता है कि पूर्व में जब कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह थे तब सर्वेयर से नगर निवेश के नक्शे के आधार पर चिन्हित जानकारी मांगी थी तब सर्वेयर द्वारा बताया नहीं जा सका था उस दिन पूर्व कलेक्टर साहब ने रात्रे को टी.एल मीटिंग से भगा दिया था, और कहा की जब तक सही जानकारी नहीं दोगे तब तक आप किसी को परेशान नहीं करोगे, लेकिन पूर्व कलेक्टर साहब के स्थानांतरण के बाद फिर से सर्वेयर ने अपना पुराना रवैया चालू कर दिया है जिससे बैकुण्ठपुर की आम जनता त्रस्त हो चुकी है इसलिए कोरिया कलेक्टर से मांग की जा रही है की ऐसे भ्रष्ट सर्वेयर की कार्यवाही कर निलम्बित करें, कार्यवाही न होने पर बैकुण्ठपुर की आम जनता धरना प्रदर्शन भी कर सकती है जिसका जिम्मेदार कोरिया प्रशासन होगा, बैकुण्ठपुर में ऐसा एक भी व्यक्ति नहीं होगा जिससे नव मकान निर्माण के लिए सर्वेयर ने रिश्वत न ली हो, पूर्व में नगरपालिका से अलग हुए ग्राम पंचायत के लोगों द्वारा कहा जाता है कि ऐसी नगरपालिका से मुक्ति पाकर राहत की सांस लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here