Home छत्तीसगढ़ ✍ निजी भूमि में अतिक्रमण कर धड़ल्ले से संचालित है दवा दुकान...

✍ निजी भूमि में अतिक्रमण कर धड़ल्ले से संचालित है दवा दुकान दुकानदार के रसूख़ के आगे प्रशासन नतमस्तक……..

अवैध लाइसेंस धारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की जरूरत

493
0

रवि शर्मा सोनहत……

सोनहत- सोनहत मुख्यमार्ग में संचालित दवाई दुकान गुरु कृपा मेडिकल स्टोर निजी भूमि में अतिक्रमण कर विगत चार पांच साल से धड़ल्ले से संचालित है जानकारी के मुताबिक दुकान जिस स्थान पर बनी है उसका खसरा नम्बर 527 है जो कि शासकीय रिकॉर्ड में राजा भूपेंद्र नारायण सिंह देव के नाम पर दर्ज है लेकिन दुकानदार ने तत्कालीन सरपंच से मिलीभगत करके दुकान का निर्माण करा लिया जबकि दुकान निर्माण के समय ही भूमिस्वामी की ओर से नियुक्त अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद साहू ने तत्कालीन अधिकारियों के समक्ष आवेदन कर निर्माण कार्य में रोक लगाने की मांग की थी लेकिन दुकानदार ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं होने दी और सरपंच से मिलीभगत कर पंचायत से शासकीय निर्माण कार्य करना दिखाकर अवैध रूप से दुकान का निर्माण करा लिया जबकि दवा दुकान के लाइसेंस हेतु दुकानदार के पास जगह के मालिकाना हक का आधार अथवा दुकान यदि किराये की है तो स्वामित्व का प्रमाण पत्र आवश्यक होता है लेकिन दुकानदार ने भूमिस्वामी से कोई सहमति लिये बिना दुकान बनाई और आज तक बेधड़क संचालित है।


पूर्व में दूसरे स्थान पर संचालित थी दुकान आपको बता दें कि उक्त दुकान 2007 से संचालित है और उस समय यह दुकान निजी भूमिस्वामी मारुती शर्मा के मकान में चल रही थी और उसी जगह के आधार पर दुकान का लाइसेंस जारी हुआ था लेकिन विगत कुछ वर्षों से उक्त दुकान खसरा नम्बर 527 पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर चल रही है लेकिन संबंधित खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने आज तक कोई ध्यान नहीं दिया विभाग को ऐसे अवैध लाइसेंस धारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की जरूरत है ताकि जनता में ये संदेश जा सके कि न्याय और नियम सबके लिए बराबर है।

लाखों रुपए की सेनेटाइजर सप्लाई में दुकान ने बटोरी सुर्खियां- कोरोना काल में भी जहां पूरे देश में लॉकडाउन लगा था ऐसे में उक्त दुकान से पूरे विकासखंड की सभी 42 पंचायतों तथा लगभग सभी स्कूलों एवं अन्य सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर हैंड सेनेटाइजर की सप्लाई की गई जबकि दुकानदार ने एक जांच के मामले में स्वयं ही लिखित बयान दिया है कि लॉक डाउन में जब सबकुछ बन्द था और क्षेत्र में सेनेटाइजर की उपलब्धता न के बराबर थीं प्रशासन द्वारा प्रतिदिन सेनेटाइजर की उपलब्धता के बारे में सभी दुकानों से जानकारी ली जाती थी ऐसी स्थिति में मैंने बड़ी मुश्किल से सेनेटाइजर पंचायतों तथा अन्य विभागों को उपलब्ध कराया लाभ की दृष्टि से नहीं रोकथाम के मकसद से लेकिन यहाँ गौर करने वाली बात यह है कि सोनहत मुख्यालय में ही उक्त दुकान के अलावा भी चार दुकान है लेकिन किसी दुकानदार ने पंचायतों और अन्य विभागों को 100-200 लीटर से ज्यादा सप्लाई नहीं किया परन्तु उक्त दुकान से सिर्फ पंचायतों में ही लगभग 2000 से 2500 लीटर हैंड सेनेटाइजर उपलब्ध कराया कई पंचायत सचिवों ने भी नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सीईओ साहब का स्पष्ट आदेश था कि सेनेटाइजर की खरीदी सिर्फ गुरु कृपा मेडिकल स्टोर से की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here