Home छत्तीसगढ़ ✍ कोरोना दहशत के बाद अब चेहरों पर लौट रही रौनक…….

✍ कोरोना दहशत के बाद अब चेहरों पर लौट रही रौनक…….

सुहागिनों के प्रमुख पर्व पर 16 श्रृंगार करके पूजा करने का चलन

176
0

रायपुर।कोरोना की दहशत धीरे धीरे खत्म होने के बाद अब करवा चौथ की पूजा से बाजार में तेजी आने की उम्मीद नजर आ रही है। सुहागिनों के प्रमुख पर्व पर 16 श्रृंगार करके पूजा करने का चलन होने से हर महिला सजना संवरना चाहतीं हैं, इसलिए ब्यूटी पार्लर और मेहंदी पार्लर में बुकिंग लगभग पूरी हो चुकी है।

कोरोना के चलते कई पर्व इस बार नहीं मनाए गए थे, अब कई महीनों बाद महिलाएं अपना चेहरा चमकाने के साथ विधिवत पूरे परिवार और पड़ोसी महिलाओं के साथ पर्व को उत्साह से मनाने की तैयारियों में जुटी हैं।

राजधानी के गोल बाजार, शास्त्री बाजार, आमापारा, पंडरी, गुढ़ियारी आदि इलाकों में पूजन सामग्री का बाजार सज गया है। मंगलवार और बुधवार को पूजा होगी, इसलिए बाजार की भीड़ से बचने सोमवार सुबह से ही पूजन सामग्री खरीदने महिलाएं पहुंच रही हैं ताकि ऐन वक्त पर बाजार न जाना पड़े।

ब्यूटीशियन बबिता ने बताया कि पर्व के एक दिन पहले मंगलवार को महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी रचाएंगी और बुधवार को चेहरा चमकाएंगीं। दोपहर बाद सोलह श्रृंगार किया जाएगा।

सोमवार को सुबह से ही बाजार में महिलाओं की भीड़ लग रही है। पूजन सामग्री से लेकर मिट्टी का करवा और श्रृंगार सामग्री भी खूब बिक रही है। मंगलवार और बुधवार को भीड़ उमड़ने की उम्मीद से विशेष तैयारियां की जा रही है।

मेहंदी लगाने के लिए प्रसिद्ध बैजनाथ पारा इलाके में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पहुंचेंगी। इसे देखते हुए मेहंदी लगाने वाली कई मेहंदी आर्टिस्ट भी अलग से पंडाल लगाने की व्यवस्था कर रहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here