रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस ने मोमिनपारा में शनिवार-रविवार की रात जुआ सट्टा के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई की। ‘बाप बेटा” अड्डे में गुल गोटी के जरिए जुआ खेलते 24 जुआरियों के पास से 10,10,280 लाख रुपये और 23 मोबाइल फोन जब्त किया है। इससे पहले फार्म हाउस में मंदिर हसौद थाना पुलिस ने 26 लाख रुपये की कार्रवाई की थी। जुआरी तीन अड्डों का अलग-अलग नाम था। इसमें ‘बाप-बेटा”, ‘नई दिल्ली” और ‘छोटा सीढी” अड्डे का नाम रखा गया है।
एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि देररात आजाद चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत मोमिनपारा में जुआ खिलाए जाने की सूचना मिली। जिसके बाद तत्काल एक टीम का गठन किया गया। पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती वहां तक पहुंचने की थी। मुख्य सड़क से 200 मीटर अंदर सकरी गलियों में जुआ चल जा रहा था। जुआरियों के पंटर (पाइंटर जो आने-जाने वालों की सूचना देते हैं) भी मुख्य सड़क से अंदर तक लगे हुए थे। पुलिस ने उनको जकमा देने का प्लान तैयार किया। सभी दो पहिया वाहन से सादे पकड़े में पान-गुटखा लेने की बात कहते हुए मुख्य रोड से अंदर सकरी गलियों में प्रवेश किया। जिससे पाइंटर भी धोखा खा गए। रात लगभग दो बजे एडिशनल एसपी टीम के साथ ‘बाप बेटा” जुआ अड्डे में पहुंच गए। अंदर से दरवाजा खुला था सीधे पुलिस अंदर घुसी। जब पुलिस ने पूछा क्या चल रहा तो सब सख्ते में आ गए और मुंह छिपाने लग गए। लेकिन जुआ खिलाने वाला मुख्य आरोपित फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस की आंख में धूल झोकने के लिए जुआ खिलाने के लिए आरोपितों ने तीन अड्डे अलग-अलग नाम से बना रखे थे। इसमें किस दिन कहां चलेगा खेल दिन के हिसाब से सटोरियों को जगह के बारे में बता दिया जाता था। अड्डे का नाम ‘बाप-बेटा”, ‘नई दिल्ली” और ‘छोटा सीढी” रखा गया था।
जुआरियों ने पुलिस को देखा तो इधर-उधर पैसा छुपाने में भी लग गए। जुआरियों ने 50 हजार स्र्पये कमरे में रखे कचरे के डिब्बे में फेंक दिए। हालांकि पुलिस ने उसे भी खोज लिया। अजील खान, जीतू ऊर्फ जितेंद्र कृपलानी, धर्मेंद्र पंडित, मनोज बंसल, सुनील कुमार टंडन, प्रवीण सोनी, रवि मूनजर, गंजु अंगारे, दिनेश महानंद, मुकेश नारवानी, विमल जैन, मोइन खान, संजय कुमार, पंकज मूनजर, भूवन महानंद, अमित दुआ, सतीश कुमार, राजीव तिवारी, गजानंद पटेल, हैदर अली, विवेक अग्रवाल, अन्नू हसन, निर्मल जैन और प्रमोद यादव।