Home घटना बैकुन्ठपुर :आत्महत्या या मर्डर ?

बैकुन्ठपुर :आत्महत्या या मर्डर ?

मृतक के शरीर पर चोट के निशान को लेकर विवाद की स्थिति

329
0


बैकुन्ठपुर: सोमवार रात सिविल इंजीनियर की पत्नी की मौत के बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज की नायब तहसीलदार की उपस्थिति में मृतक का पोस्टमार्टम हुआ इस संबंध में सिटी कोतवाली में दोनों पक्षों का बयान लेते हुए पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए। इस मामले में पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं
बैकुन्ठपुर सिविल इंजीनियर पीयूष अवधिया का विवाह कु़रूद जिला – धमतरी निवासी कमल नारायण गुप्ता की पुत्री कृतिका गुप्ता से नवंबर 2019 में सम्पन्न हुआ था। पीयूष के पिता द्वारा बताया गया कि मंगलवार को उनकी बहु रात 11 से 12 के बीच में अपने कमरे का दरवाजा बंद कर आत्महत्या कर लिया गया । डाॅक्टरों द्वारा उसेे मृत घोषित कर दिया गया। कुरूद से बैकुन्ठपुर पहुंचे लडकी के पिता का कहना है कि वह स्वयं फोन किए फिर उनके दमाद के पिता ने उन्हे बताया कि उनकी पुत्री ने आत्महत्या कर ली है इसके बाद लडकी के पिता द्वारा कई बार फोन करने पर भी उन लोगों को फोन करने पर भी फोन नही उठाया गया शव का पंचनामा के बाद दोनों पक्ष की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों कों सौंप दिया गया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान को लेकर विवाद की स्थिति पैदा होने लगी थी। सच्चाई की जानकारी पोस्टमार्टम रिर्पोट आने पर पता चलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here