Home वायरस केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह कोरोना पाॅजिटिव ….

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह कोरोना पाॅजिटिव ….

कोविड टेस्ट करवाया. जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई

177
0

खुद ट्वीट कर दी जानकारी

संसद सत्र की कार्यवाही में सम्मिलित होने से पहलें कोविड टेस्ट की अनिवार्यता पर मैंने कोविड टेस्ट करवाया. जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, मेरी तबीयत बिल्कुल ठीक है, मैं छत्तीसगढ़ भवन में निवासरत थी. डॉक्टर्स कि सलाह से अब एम्स में उपचार हेतु जा रही हूँ.— Renuka

केंद्र सरकार में जनजातीय मामलों की राज्य मंत्री रेणुका सिंह कोरोना संक्रमित हो गई हैंं। उन्होने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है, रेणुका सिंह दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित छत्तीसगढ़ भवन में रूकी हुई हैं। संसद सत्र में शामिल होने से पहले उन्होने कोरोना का टेस्ट कराया था। गौरतलब है कि संसद सत्र शुरू होने के दो दिन पहले देशभर के सांसदों को दिल्ली पहुंचने कहा गया था, जिससे सभी के कोरोना संक्रमण की जांच की जा सके, इस जांच के दौरान ही छत्तीसगढ़ से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह कोरोना संक्रमित निकलीं।

उन्होंने अपने आप को छत्तीसगढ़ भवन के कमरे में ही क्वारंटाइन कर लिया है। जल्द ही रेणुका सिंह को एम्स में दाखिल कराया जाएगा, केंद्रीय मंत्री के साथ-साथ उनके पीए की भी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here