बलौदाबाजार। कसडोल थाने में सहायक उपनिरीक्षक सहित चार पुलिस जवान कोरोना पॉजिटिव मिले। इस तरह थाने में कुल 8 पुलिस वाले कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। कोरोना सैंपल लेने के बाद रिपोर्ट आने से पहले पुलिस जवान क्वारंटाइन में रहने के बजाय ड्यूटी कर रहे हैं।
23 अगस्त को जिला प्रशासन द्वारा कसडोल पुलिस थाना के एक सहायक उपनिरीक्षक व तीन पुलिस वालों के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही नगर के समीपस्थ ग्राम चकरबाय में तीन मरीजों की पुष्टि की गई है। पुलिस थाना कसडोल में कल मिले कोरोना मरीजों को मिलाकर थाने में कुल 8 पुलिस जवान कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसके पूर्व 21 अगस्त को तीन व 23 अगस्त के सुबह एक पुलिस वाले के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई थी। अभी भी 8 पुलिस जवानों के टेस्ट रिपोर्ट आना बाकी है।
कोरोना टेस्ट होने के बाद नियमानुसार रिपोर्ट आने तक लोगों को होम क्वारंटाइन पर रहना होता है। कसडोल पुलिस थाने में तीन जवानों के पॉजिटिव मिलने के बाद बाकी के स्टॉफ का भी टेस्ट लिया गया था जिसमें से कल 5 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है। जिन लोगों के कल पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है वे क्वारंटाइन में रहने के बजाए ड्यूटी पर तैनात थे या नगर में इधर उधर घूम रहे थे। लोगों को लॉक डाउन के नियमों का पालन करने वाले स्वयं उसका पालन नहीं कर रहे हैं इससे नागरिकों में रोष व्याप्त है और लोग सवाल उठा रहे हैं।
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है। सोमवार शाम पांच बजे तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 641 पहुंच चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में रविवार को 34 व सोमवार को 13 संक्रमित मरीज मिले।
सोमवार को कुल 13 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जिसमें चार मरीज सुबह मिले तथा शाम पांच बजे तक नौ और की पुष्टि हुई। इनमें बलौदाबाजार विकासखंड से 6, भाटापारा विकासखंड से 2 व पलारी विकासखंड से 1 मरीज शामिल हैं। बलौदाबाजार विकासखंड के अंतर्गत सभी 6 मरीज बलौदाबाजार शहर के हैं। जिसमे 3 मरीज अपना घर कालोनी, 2 मरीज कृष्णा नगर व 1 मरीज कृष्णायन से हैं। उसी तरह भाटापारा विकासखंड के अंतर्गत 1 मरीज संजय वार्ड भाटापारा शहर से एवं एक मरीज ग्राम लेवई से हैं। पलारी का एक मरीज पलारी शहर के वार्ड क्रमांक 12 से हैं।
सोमवार को किसी भी मरीज की अस्पताल से छुट्टी नहीं हुई है। इस प्रकार अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 139 है। जिनका इलाज जिला कोविड अस्पताल बलौदाबाजार और कोविड केअर सेंटर संकरी में चल रहा है। 500 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज 11 बजे तक मिले 4 मरीजों में बलौदाबाजार शहर के संजय कॉलोनी वार्ड 18 और सिविल लाइन वार्ड 3 कोकड़ी में एक-एक मरीज सहित सिमगा शहर के किला पारा और साहू पारा में 1-1 मरीज शामिल हैं।