Home बॉलीवुड ✍ सुशांत के घर पहुंची CBI की टीम…..

✍ सुशांत के घर पहुंची CBI की टीम…..

डॉक्टरों के अनुसार मुंबई पुलिस ने जल्दबाजी में यह काम करवाया था

241
0

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई की जांच तीसरे दिन जारी है। सीबीआई की टीम रविवार को सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, दोस्त दीपेश सावंतऔर कुक नीरज और से करीब 4 घंटे पूछताछ की। इसके बाद सीबीआई की टीम इन तीनों को लेकर सुशांत के घर पहुंची। सुशांत राजपूत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की टीम से भी आज पूछताछ की जा रही हैं।।

सीबीआई की टीम इससे पहले सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज से अलग-अलग पूछताछ कर चुकी हैं। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई को सिद्धार्थ पिठानी और नीरज के बयानों में विरोधाभास नजर आया था। इसके चलते आज इन दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई है। सुशांत के दोस्त दीपेश सावंत से भी शनिवार को पूछताछ हुई थी और उन्हें भी रविवार को DRDO गेस्ट हाउस में पूछताछ के लिए बुलाया गया और उनसे भी पूछताछ हुई। इसके बाद दोपहर को सीबीआई की गाड़ियां इन तीनों को लेकर बाहर निकली, इन्हें सुशांत के घर ले जाया गया।

सीबीआई के अधिकारियों ने शनिवार को भी करीब दो घंटे तक उन डॉक्टर्स से पूछताछ की थी, जिन्होंने सुशांत राजपूत का पोस्टमार्टम किया था। इस दौरान यह खबर सामने आई कि सुशांत राजपूत का पोस्टमार्टम बहुत जल्दबाजी में किया गया था और इससे पहले सुशांत का कोरोना टेस्ट भी नहीं किया गया था। डॉक्टरों के अनुसार मुंबई पुलिस ने जल्दबाजी में यह काम करवाया था और इसी वजह से 14 जून की रात को ही सुशांत का पोस्टमार्टम कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here