Home वायरस ✍ अंबिकापुर :कंटेंमेंट जोन के दायरे में……..

✍ अंबिकापुर :कंटेंमेंट जोन के दायरे में……..

देवीगंज रोड स्थित एक मोबाइल दुकान विक्रेता उसके कर्मचारी और परिजनों को मिलाकर छह लोग कोरोना संक्रमित मिले

315
0

अंबिकापुर। शहर के मुख्य व्यवसायिक स्थल देवीगंज रोड में एक मोबाइल दुकान विक्रेता सहित उसके घर से छह लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन ने शहर के मुख्य मार्ग देवीगंज रोड के आधे हिस्से को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए इलाके को सील कर दिया है। करीब डेढ़ सौ मीटर के दायरे में सड़क के दोनों और बैरिकेडिंग कर दी गई है। इसके चलते दर्जनों बड़े छोटे दुकानदार प्रभावित हुए हैं जिनकी दुकानदारी बंद हो गई है।

गुरुवार को देवीगंज रोड स्थित एक मोबाइल दुकान विक्रेता उसके कर्मचारी और परिजनों को मिलाकर छह लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराने के बाद प्रशासन ने संगम चौक से लेकर महाराजा गली के हिस्से तक कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था। आवगमन न हो इसके लिए सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग करा दी गई है। इस हिस्से में कई बड़ी दुकानें, ऑटोमोबाइल शॉप और किराना दुकान है जो कंटेनमेंट जोन के दायरे में आने के बाद बंद हो गई है।

शुक्रवार सुबह नगर निगम की टीम ने मुख्य मार्ग को बैरिकेडिंग कर दी है। इलाके में आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस हिस्से में कई लोगों के निवास भी हैं जो कंटेनमेंट जोन के दायरे में आ गए हैं। इन लोगों के लिए प्रशासन द्वारा जरूरी चीजें मुहैया कराई जा रही है। इस इलाके के लोगों की जांच के लिए सैंपल भी लिए जा रहे हैं।

अचानक से शहर के मुख्य देवीगंज मार्ग को बंद कर देने से शहर की आवाजाही भी प्रभावित हो गई है। जिन्हें इसकी जानकारी नहीं है वे वहां तक आ कर फिर वापस लौट जा रहे हैं। अब देवीगंज रोड जाने के लिए संगम गली होते हुए जोड़ा पीपल या फिर सत्ती पारा होते हुए आना जाना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here