Home छत्तीसगढ़ ✍ बैकुन्ठपुर: चैाराहे पर अपमान करके गली में sorry……….

✍ बैकुन्ठपुर: चैाराहे पर अपमान करके गली में sorry……….

किसी का चैराहे पर अपमान करके गली में sorry बोल दो

366
0


जिला कोरिया मुख्यालय बैकुन्ठपुर हाईस्कुल में ध्वजारोहण के कार्यक्रम में प्रशासन की लापरवाही को देखते हुए माना जा रहा था कि गणमान्य कांग्रसियों के बैठने की अव्यवस्था देखी गई। जिसमें जो कांग्रेसी बैठे हुए थे एवं जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी बैठे हुए थे पूर्णतः जिम्मेदारी प्रशासन की होती है कि किसी बैठे हुए व्यक्ति को हमारे भारत की संस्क्रति के द्वारा उसको उसकी कुर्सी से उठाना घोर अपमान माना जाता है जबकि कांग्रेस में एक एैसे व्यक्ति जो कि जनप्रतिनिधियों के लिए पूरा पसीना बहाया पूरी राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के व्यक्तियों से बुराई लिया उसका भी अपमान करने में नही चुके तो ये सब किसके ईशारे पर कांग्रसियों का अपमान किया और रेस्ट हाउस में ले जाकर sorry बुलबाया गया यह देखकर एैसी कहावत बनती है कि किसी का चैराहे पर अपमान करके गली में sorry बोल दो
ये बैकुन्ठपुर के तहसीलदार के ऊपर जनप्रतिनिधि का आर्शीवाद होने के कारण कांग्रसियों का अपमान किया गया। कांग्रेसियों से चर्चा किया गया तो सभी कांग्रेसियों ने एक ही आवाज से बताया कि हम लोग खून का घूट पीकर रह गए यहां तक कहा गया कि जिस व्यक्ति ने पूरा सर्वस्व जनप्रतिनिधियों के लिए किया गया तो उसको भी अपमान करने में नही चुके पद का दुरूपयोग किया गया बडे संकोच के साथ कांग्रसियों ने कोई शोरगुल न करते ध्वजा रोहण का बहिष्कार करते हुए अपने अपने घर को चले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here