Home घटना ✍ अधिकारियों की मिलीभगत से कागजों में काम पूरा राशि सचिव के...

✍ अधिकारियों की मिलीभगत से कागजों में काम पूरा राशि सचिव के जेब में ग्रामपंचायत रामगढ़ का है मामला………

कैलाश गुप्ता के द्वारा अधिकारियों से मिलीभगत करके करोड़ों रुपए हजम

372
0

रवि शर्मा सोनहत…..

सोनहत- विकासखंड सोनहत के ग्रामपंचायत रामगढ़ में सचिव कैलाश गुप्ता के द्वारा अधिकारियों से मिलीभगत करके करोड़ों रुपए हजम कर लिये इनकी रसूख का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिलहाल में ये चार पंचायतों के प्रभार में हैं और लगभग इनके हर पंचायत में एनीकट निर्माण का कार्य चल रहा है और जिसमें धड़ंल्ले से जंगल की गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है लेकिन तमाम शिकायतों के बावजूद इनपर कोई कार्यवाही नहीं होती ताजा मामला रामगढ़ पंचायत का है जहाँ सचिव महोदय के द्वारा पूरी की पूरी सड़क ही कागजों में बना दी जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2017-18 में गोंड़ पसरी से बबुआ घर तक एक किलोमीटर मिट्टी सड़क एवं एक नग आरसीसी पुलिया का है ग्रामीणों के मुताबिक सिर्फ एक दिन उक्त कार्य में मजदूर लगे थे और ग्रामीणों तथा वनविभाग के विरोध के बाद काम बंद कर दिया गया था लेकिन सचिव महोदय द्वारा मौके का फायदा उठाते हुए उक्त कार्य में पुलिया निर्माण हेतु सामग्री प्रदाय के नाम पर अपने रिश्तेदार घनश्याम गुप्ता का बिल लगा कर 376000 रुपये निकाल लिए अब बिना तकनीकी सहायक,कार्यक्रम अधिकारी की मिलीभगत से सिर्फ सचिव ये काम नहीं कर सकता, जाहिर है सचिव महोदय ने मोटा कमीशन दिया होगा तभी कागजों में काम पूरा हो गया और राशि हजम हो गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here