Home वायरस ✍ रायपुर : कोरोना पॉजिटिव हेड कांस्टेबल……

✍ रायपुर : कोरोना पॉजिटिव हेड कांस्टेबल……

एसआई के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कबीर नगर थाने को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही थाना प्रभारी सहित थाने के पूरे स्टॉफ का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा

249
0

रायपुर। राजधानी के पुलिस थानों के बाद अब कोरोना वायरस एसपी ऑफिस तक पहुंच गया है। शुक्रवार को एसपी ऑफिस के ओएम शाखा में पदस्थ प्रधान आरक्षक कोरोना पॉजिटिव मिला है। दो दिन पहले प्रधान आरक्षक ने तबीयत खराब होने के बाद कोरोना टेस्ट कराया था। रिपोर्ट में आरक्षक के पॉजिटिव मिलने के बाद उसे उपचार के लिए दाखिल कराया गया था। कोरोना संक्रमित प्रधान आरक्षक के पूरे परिवार के सेंपल लेकर उन्हें भी जांच के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही पूरे परिवार को फिलहाल होम क्वारंटाइन किया गया है। एसपी ऑफिस को कंटेमनेंट जोन घोषित कर पूरी तरह सील कर दिया गया है। कार्यालय में भी प्रभावित हेड कॉन्सटेबल के संपर्क में आए अन्य पुलिस कर्मियों की जांच की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, एसपी ऑफिस 17 से 20 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं प्रधान आरक्षक के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आने वाले लोगों का टेस्ट होगा। गौरतलब है कि इससे पहले रायपुर के कबीर नगर थाने का सब इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव निकला है। एसआई के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कबीर नगर थाने को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही थाना प्रभारी सहित थाने के पूरे स्टॉफ का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। जब तक कबीर नगर थाना सील रहेगा, तब तक आमानाका थाना के पुलिसकर्मी यहां का कामकाज देखेंगे। रायपुर में अब तक 5 थाने कोरोना की चपेट में आने की वजह से सील हो चुके हैं। जिसमें तेलीबांधा थाना, आजाद चौक, मंदिर हसौद, पुरानी बस्ती और कबीर नगर थाना शामिल हैं। अब एसपी ऑफिस को भी सील कर दिया गया है।

राज्य में काेरोना वायरस संक्रमण तेजी के साथ बढ रहा है रोज बडी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 207 नए मरीजों की पहचान की गई। शुक्रवार की सुबह राजनांदगांव के आईटीबीपी कैंप में 9 जवानों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कुल 127 मरीजों को स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दूसरी ओर कोरोना पीडित एक मरीज की मौत की खबर है। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना से 21 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब एक्टिव मामलों की संख्या 1282 हो गई है, जबकि 4754 लोग अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here