अंबिकापुर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा परिसर में सेवा दे रहे चिकित्सक के पॉजिटिव आने के बाद आपातकालीन चिकित्सा परिसर को सील कर दिया गया है। चिकित्सा परिसर के बगल में पुलिस सहायता केंद्र भी संचालित है, यहां की पुलिस किसी प्रकार प्रकार की छोटी-बड़ी विवाद की स्थिति पर नजर रखती है। वही चिकित्सकों के बुलावे पर इन्हें आपातकालीन चिकित्सा परिसर में पहुंचना पड़ता है। ऐसे में अभी तक उक्त चिकित्सक अपने समय ड्यूटी में उपस्थित स्टाफ सहित कितने लोगों के संपर्क मे थे, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि चिकित्सक द्वारा हाल में कोरोना संक्रमण पाई गई एक महिला की जांच की गई थी, इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 उपचार केंद्र में भर्ती किया गया था। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद हड़कंप की स्थिति बन गई है।
✍ चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा परिसर में हड़कंप की स्थिति…….
चिकित्सक के पॉजिटिव आने के बाद आपातकालीन चिकित्सा परिसर को सील कर दिया