Home छत्तीसगढ़ ✍ सोनहत जनपद में पदस्थ प्रभारी सीईओ के खिलाफ कर्मचारी संघ के...

✍ सोनहत जनपद में पदस्थ प्रभारी सीईओ के खिलाफ कर्मचारी संघ के द्वारा लगाय गये गंभीर आरोप संभागीय कमिश्नर व कोरिया कलेक्टर से की शिकायत…….

जनपद पंचायत सोनहत ने कोरिया कलेक्टर के समक्ष सिकायत प्रस्तुत किया

915
0

रवि शर्मा सोनहत……

सोनहत- सोनहत जनपद में पदस्थ प्रभारी सीईओ के खिलाफ कर्मचारी संघ के द्वारा गंभीर आरोप लगाते हुए कोरिया कलेक्टर व संभागीय कमिश्नर को शिकायत पत्र सौंपा है इससे पूर्व में भी संघ ने दो बार सीईओ के खिलाफ शिकायत पत्र दिया है लेकिन अभी तक कोई जांच की कार्यवाही जमीनी स्तर पर नजर नहीं आ रही है


पहले शिकायत पत्र में संभाग के कमिश्नर को कर्मचारी संघ ने शिकायत पत्र के माध्यम से 2020 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आरक्षण प्रक्रिया में मनमानी का आरोप लगाया था जिसमें जनपद के एक बाबू पर गाज गिरी थी । जिसे सस्पेंड कर दिया गया था
वहीं दूसरे शिकायत पत्र में आरोप है कि एक बाबू जिसकी मृत्यु दो-तीन महीने पूर्व हुई है उसे भी प्रभारी जनपद सीईओ के द्वारा मानसिक प्रताड़ना दी जाती थी डिप्रेसन का असर उसके स्वास्थ्य पर पड़ने लगा

अचानक उसकी तबीयत खराब हुई उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई
अब जो सामने आया है उसमें समस्त जनपद पंचायत अंतर्गत सचिव सरपंच रोजगार सहायक जनप्रतिनिधि जनपद पंचायत सोनहत ने कोरिया कलेक्टर के समक्ष सिकायत प्रस्तुत किया है जिस में उल्लेख है कि जनपद पंचायत सोनहत के प्रभारी सीईओ के द्वारा कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों की अवहेलना व गलत व्यवहार किए जाने के कारण हम सभी उनके कार्य प्रणाली से असंतुष्ट हैं सिकायत पत्र में यह भी लिखा गया है कि वर्तमान जनपद जिओ का मूल पद मंडल संयोजक से क्षेत्र संयोजक के पद पर हुआ है ना कि सीईओ के
इस पद में प्रशासनिक अधिकारी को ही होना चाहिए वर्तमान प्रभारी सीईओ के रूप में रहने से कार्य व्यवहार व मानसिकता केवल कमीशन में ही रहता है
कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों ने कोरिया कलेक्टर से मांग की है कि सीईओ के पद पर प्रशासनिक अधिकारी की पद स्थापना की जाए प्रभारी को हटाया जाए

अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि कर्मचारी लगातार दो-तीन महीने से 2 से 3 कोरिया कलेक्टर को सिकायत प्रस्तुत कर चुके हैं लेकिन जांच जैसी कोई भी कार्यवाही जमीनी स्तर पर नजर नहीं आ रही देखने वाली बात होगी कि कोरिया कलेक्टर कब तक इस मामले को संज्ञान लेते हैं और कर्मचारियों की समस्या का समाधान होता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here