Home वायरस ✍ रायपुर में 24 घंटे में 57 पॉजिटिव मरीज सामने आए…….

✍ रायपुर में 24 घंटे में 57 पॉजिटिव मरीज सामने आए…….

कोरोना का गढ़ बने राजधानी में गुरुवार को 57 मरीज सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 567 पहुंच गई है।

225
0

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में गुरुवार को सीआरपीएफ के 16 जवानों समेत 133 संक्रमित मिले हैं। जबकि एक की मौत हो गई। इसके अलावा 68 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इधर कोरोना का गढ़ बने राजधानी में गुरुवार को 57 मरीज सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 567 पहुंच गई है। जो प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में सबसे अधिक है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रायपुर के अलावा नारायणपुर में 16, बीजापुर में 13, कोरबा में नौ, सरगुजा-बिलासपुर में छह-छह, बलरामपुर में पांच, जांजगीर-चांपा, कांकेर में तीन-तीन, दंतेवाड़ा, बेमेतरा में दो-दो, दुर्ग से पांच राजनांदगांव, कबीरधाम, सूरजपुर, जशपुर, बलौदाबाजार, बालोद में एक-एक नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई है। बीजापुर जिले के पामेड़ कैंप में सीआरपीएफ के आठ जवान संक्रमित पाए गए हैं।

वहीं आठ जवान सीआरपीएफ कैंप बाराडेरा, आरंग के हैं। स्वस्थ हुए मरीजों में रायपुर के 15, जगदलपुर के 11, नारायणपुर व कबीरधाम के सात-सात, बिलासपुर के पांच, कोरबा व कांकेर के चार-चार, राजनांदगांव के तीन, बलौदाबाजार, गरियाबंद, रायगढ़, कोरिया, जांजगीर-चांपा के दो-दो और दुर्ग, बालोद के एक-एक शामिल हैं।

इधर एम्स प्रबंधन ने बताया कि अंबिकापुर निवासी 75 वर्षीय कोरोना पीड़ित मरीज की गुरुवार सुबह 11ः45 बजे के करीब इलाज के दौरान मौत हो गई। चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें सात जुलाई को एम्स लाया गया था। मृतक में कोरोना संक्रमण के साथ बायलेटरल सीवियर निमोनिया के साथ टाइप वन रेस्पिरेटरी फेलियर भी पाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here