रवि शर्मा सोनहत………
सोनहत- विकासखंड सोनहत के अंतर्गत सौर सुजला पंप प्रगट सोलर क्रेडा विभाग के द्वारा क्षेत्र के कई ग्रामों में सोलर पंप हितग्राहियों के खेतों में कुछ अंशदान लेकर सिंचाई की दृष्टि से किसानों को सुदृढ़ बनाने के लिए लगाया गया था किंतु कुछ महीने बाद ही सोलर पंप खराब हो गया विभाग के द्वारा जारी टोल फ्री नंबर मैं कॉल करने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा और ना ही क्रेडा विभाग कुछ कर रहा है परेशान हितग्राही महीनों से विभाग के पास आवेदन देते हैं और इस उम्मीद में इस बार उनकी समस्या का समाधान होगा लौट आते हैं लेकिन समस्या वही ढाक के तीन पात विभाग ने एक बार सोलर पंप लगाकर अपनी इतिश्री कर ली वहीं किसान परेशान हैं उनकी कोई सुनने वाला नहीं ग्राम भैंसवार के हितग्राही बंसीलाल रूपचंद ग्राम पाराडोल के किसान नाथूराम, राम मनोहर यह ऐसे नाम है जो कई महीनों से अपने सोलर पंप की समस्या को लेकर विभाग के पास जाते हैं लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं ऐसा ही हाल रामगढ़ क्षेत्र के ग्रामों का भी है अफसोस की बात है कि जहां एक और ग्रामीणों ने इस आस में सोलर पंप लगाया था की बारिश अच्छी हो अथवा नहीं वह अपने खेत में लगे सोलर पंप से सिंचाई करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं लेकिन किसान आज भी अपनी फसलों के लिए बारिश पर ही निर्भर है।