बैकुन्ठपुर । जिला मुख्यालय बैकुन्ठपुर के विधायक एवं विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमहर के सचिव के द्वारा शासकीय घटिया निर्माणों को लेकर अपना जन्मदिन बैकुन्ठपुर के विधायक एवं कंाग्रेस के ठेकेदारों के साथ पर्यटन स्थल अमृतधारा में सचिव का जन्मदिन मनाया गया क्योंकि सचिव अपनी पंचायत में घटिया निर्माणों व भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए विधायक के साथ जन्मदिन मनाना लोगांे में चर्चित है पर भारत सरकार के नियमों को ताक पर रखकर विधायक एवं सभी ठेकेदारों ने कोरोना संक्रमण जैसी महामारी में भी सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क अपनाने की भी आवश्यकता नही समझी हमारी शासन प्रशासन की धाराएं इनके लिए कहां लुप्त हो गई कि बैकुन्ठपुर विधानसभा में ये चर्चा का विषय है कि भ्रष्टाचार व घटिया निर्माण की जन्नी बैकुन्ठपुर विधानसभा की जनता विधायक को ठहरा रही है सोचने वाली बात है कि सन् 47 से हमारा देश आजाद हुआ पर एैसी सोच वाली पहली विधायक जो कि एक शासकीय सचिव का जन्मदिन मनाने नवयुवा ठेकेदारों के साथ पहुंची ये बात यह दर्शाती है कि सचिव कोई गलत कार्य भी करेगा तो कोई भी अधिकारी उस पर कार्यवाही करने से डरेगा कि ये विधायक के नजदीकी है आज भी सचिव के द्वारा अमहर में जितने भी निर्माण कार्य कराए गए है वो जांच का विषय है
विधायक व नवयुवा ठेकेदारों के साथ नियमों के उलंघन की तस्वीरें…..…