रायपुर। कोरोनावायरस संक्रमण ने छत्तीसगढ में चिंता के हालात पैदा कर दिए हैं। जहां एक ओर अस्पतालों से मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट रहे हैं तो वहीं उसी तादात में राेज नए मरीज भी समाने आ रहे हैं। गुरुवार को राज्य में कुल 46 काेराेना पीडित मरीजों को स्वस्थ हाेने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। इसके विपरीत कुल 82 कोरोना पाॅजिटीव मरीजाें की पहचान की गई है। इनमें जिला बलरामपुर से 22,
बलौदाबाजार से 12, जांजगीर-चांपा व रायपुर से 11-11, दुर्ग से 09, राजनांदगांव से 08, बिलासपुर से 04, काेरिया से 03 काेरबा से 02 मरीज शामिल हैं। आज पाए गए पाॅजिटीव प्रकरणाें की भर्ती प्रक्रिया जारी है। छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 116329 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है।
अभी तक 1946 धनात्मक मरीजाें की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 1202 मरीज स्वस्थ्य हाेने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए और 735 मरीज सक्रिय हैं। आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 5842 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई।
दुर्ग जिले में गुस्र्वार को नौ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जिसमें दो शंकराचार्य अस्पताल के डॉक्टर, तीन नेवई थाना के जवान, एक चंद्रखुरी, एक कोलिहारी और एक कोनारी का रहने वाला है। वहीं एक महिला कुछ दिनों पहले अमेरिका से लौटी है। संक्रमित मरीजों का इलाज कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है।
नौ संक्रमित मरीज में पांच पुस्र्ष व चार महिला है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगलना शुरू कर दिया है। एक साथ नौ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंंप मच गया है। संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।
एम्स रायपुर के जरिए एक नए संक्रमित मरीज की पुष्टि बलौदाबाजार जिला प्रशासन की ओर से की गई है। आज मिला मरीज सिमगा विकासखंड के ग्राम हथबंद का है। मरीज को रायपुर मेकाहारा कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जिला मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि आज जिला कोविड हॉस्पिटल से छह मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। जिला में इस प्रकार कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 176 हो गई है। जिसमें एक्टिव मरीज की संख्या 83 व 93 लोग अभी तक डिस्चार्ज हुए हैं।