Home छत्तीसगढ़ ✍ तहसील परिसर में लगा कॉन्टेक्टलेस सेनेटाइजर मशीन बनी शो पीस, कर्मचारी...

✍ तहसील परिसर में लगा कॉन्टेक्टलेस सेनेटाइजर मशीन बनी शो पीस, कर्मचारी नहीं कर रहे नियमों का पालन……

अधिकारी कर्मचारी स्वयं बिना मास्क लगाएं कार्यालयीन काम निपटाते हैं

199
0

सोनहत- सोनहत मुख्यालय के तहसील परिसर में विधायक निधि से लगाया गया कांटेक्ट लेंस सेनेटाइजर मशीन शोपीस बनकर रह गई हैं यहां के अधिकारी कर्मचारी स्वयं बिना मास्क लगाएं कार्यालयीन काम निपटाते हैं आपको बता दे कि भरतपुर सोनहत क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरों के द्वारा थाना परिसर एवं तहसील परिसर में आने वाले आने जाने वाले लोगों के लिए कांटेक्ट ले सेनीटाइजर मशीन लगाई गई है ताकि परिसर में आने वाला हर व्यक्ति अपने हाथ से टाइप कर परिसर में प्रवेश करें जिससे संक्रमण का खतरा कम से कम हो सके इसी उद्देश्य के लिए विधायक महोदय द्वारा सैनिटाइजर मशीन लगवाई गई लेकिन देखरेख के अभाव में उक्त मशीन चंद दिनों में ही शोपीस बनकर रह गई है जब हमारे द्वारा नया नजीर श्री भगत जी से इस बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा कहा गया कि मैं भी लगवाता हूं लेकिन वह खुद बिना मास्क लगाए अपने चेंबर में बैठे थे साथ ही तहसील के बाबू भी सिर्फ गले में मास्क लटका कर अपना कर्तव्य पूरा कर लेते हैं कार्यालय के भृत्य भी हुई बिना मास्क लगाए तहसील परिसर में घूमते रहते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here